भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह सिर्फ अपनी गायकी और एक्शन के लिए ही नहीं, बल्कि अपने निजी जीवन और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं. हाल ही में, पवन सिंह का एक नया गाना तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिग बॉस फेम एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधते और सात फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह गाना "ले जाएंगे तेरे सजना" रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है, और इस हिट जोड़ी की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस संग सात फेरे
इस वायरल हो रहे गाने "ले जाएंगे तेरे सजना" में पवन सिंह के साथ रोमांस कर रही हैं, बिग बॉस के घर में अपनी मासूमियत और दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सना सुल्तान हैं. यह गाना पूरी तरह से एक फिल्मी शादी के माहौल पर आधारित है. गाने में दिखाया गया है कि पवन सिंह, सना सुल्तान को ब्याह कर ले जाते हैं दोनों ट्रेडिशनल शादी के जोड़े में नज़र आ रहे हैं, जहां वे शादी की रस्में निभाते हुए, एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेते हैं.
TRENDING NOW
वायरल हो रहा गाना
गाने में पवन सिंह और सना सुल्तान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत जम रही है. शादी की खुशी और विदाई का इमोशन दोनों ही गाने में शानदार तरीके से पेश किया गया है. पवन सिंह का यह नया गाना रिलीज होते ही भोजुपरी दर्शकों के बीच सुपरहिट हो गया है. इस गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज दी है. जिसके साथ पलक मुच्छल ने भी अपनी मधुर आवाज दी है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर इस गाने ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर लिए. फैंस कमेंट सेक्शन में पवन सिंह और सना सुल्तान की जोड़ी की बहुत तारीफ कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates