रानी चटर्जी ने 'आज की रात' गाने पर किया धमाकेदार डांस, वायरल वीडियो देख लोग बोले- 'दीदी आग लगा दी'

Rani Chatterjee Dance Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने सॉन्ग 'आज की रात' पर डांस किया है और उनका वीडियो वायरल हो रहा है. उनका धमाकेदार डांस देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

By: Shashikant Mishra  |  Published: November 21, 2025 12:14 PM IST

रानी चटर्जी ने 'आज की रात' गाने पर किया धमाकेदार डांस, वायरल वीडियो देख लोग बोले- 'दीदी आग लगा दी'

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने से जुड़े फोटोज और वीडियोज फैंस को दिखाने के लिए शेयर करती रहती हैं. अब रानी चटर्जी का लेटेस्ट वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस ने फिल्म 'स्त्री 2' में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के गाने 'आज की रात' (Aaj Ki Raat) पर धमाकेदार डांस किया है. रानी चटर्जी का डांस वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और प्यारे रिएक्शन दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि उनके वीडियो ने लोगों ने क्या लिखा है.

रानी चटर्जी की जमकर तारीफ कर रहे फैंस

रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानी चटर्जी गाने 'आज की रात' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. उनके धमाकेदार मूव्स फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं. गाने 'आज की रात' में ब्लैक कलर की आउटफिट पहने रानी चटर्जी को देखकर लोगों को तमन्ना भाटिया की याद आ गई. एक्ट्रेस के वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, 'दीदी आग लगा दी.' एक फैन ने लिखा है, 'मुझे आपका डांस बहुत ही अच्छा लगता है.' एक फैन ने लिखा है, 'आप कितनी सुंदर हैं.' एक फैन ने लिखा है, 'बेहद खूबसूरत डांस.' रानी चटर्जी के फैंस को उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है. लोगों का कहना है कि आपने तमन्ना भाटिया से आधा भी अच्छा नहीं किया है.

TRENDING NOW

गाने 'आज की रात' को किया गया पसंद

गौरतलब है कि साल 2024 में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' को काफी पसंद किया गया था. इस आइटम सॉन्ग में तमन्ना भाटिया ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.