Monalisa Birthday: भोजपुरी सिनेमा और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आज (21 नवंबर) अपना 43वां बर्थडे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट मना रही हैं, जिसकी झलक उनके पति विक्रांत राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. कपल का ये वीडियो सामने आते ही फैंस के बीच धूम मचा रहा है.
विक्रांत ने पत्नी को दिया रोमांटिक सरप्राइज
मोनालिसा के पति विक्रांत ने अपनी पत्नी को बेहद खास और रोमांटिक अंदाज में सरप्राइज दिया,उन्होंने घर को खूबसूरत बैलून से सजाया और पत्नी के लिए रेड कलर का शानदार केक लाए. जैसे ही मोनालिसा ने सरप्राइज देखा, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलकती दिखी. वीडियो में सबसे पहले मोनालिसा केक काटती नजर आईं. इसके बाद विक्रांत उन्हें प्यार से गले लगाते और बर्थडे विश करते दिखे. ये रोमांटिक मोमेंट देखकर फैंस भी कपल पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
विक्रांत के कैप्शन पर फैंस लुटा रहे प्यार
वीडियो पोस्ट करते हुए विक्रांत ने कैप्शन लिखा, 'My wife, my life... Happy Birthday love.' इस मैसेज के साथ उनका ये रोमांटिक अंदाज फैंस के दिल जीत रहा है. वीडियो में मोनालिसा रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक सिंपल लेकिन एलिगेंट रखा. वहीं विक्रांत कैजुअल आउटफिट में हमेशा की तरह स्मार्ट दिखे. वीडियो पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस लगातार मोनालिसा को बर्थडे विश कर रहे हैं और कपल की तारीफ कर रहे हैं.
ऐसे हुई मोनालिसा के करियर की शुरुआत
मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी और अब तक वह 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. बाद में एक्ट्रेस टीवी और ओटीटी की दुनिया में भी छा गईं. 'नजर' , 'बिग बॉस' और 'जादू तेरी नजर' जैसे शो ने उन्हें अलग पहचान दिलाई. सोशल मीडिया पर भी मोनालिसा काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. फिलहाल, उनका बर्थडे सेलिब्रेशन इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस कपल को ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates