बिहार की राजनीति और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का रिश्ता हमेशा से ही बहुत गहरा रहा है. चुनावों के दौरान, जहां कुछ भोजपुरी गाने राजनीतिक दलों के लिए प्रचार का काम करते हैं, वहीं कुछ ऐसे गाने भी बन जाते हैं जो पार्टियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. हाल ही में, एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की हार का कारण एक या दो भोजपुरी गानों को माना जा रहा है. इस मामले में, पार्टी के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने इन वायरल हो रहे गानों को गंभीरता से लेते हुए इनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है. यह पूरा विवाद बिहार के हालिया चुनावों के नतीजों के बाद शुरू हुआ. चुनावों के नतीजे आने के बाद, RJD ने यह पाया गया कि कुछ भोजपुरी गानों ने जानबूझकर पार्टी और जाती के खिलाफ नकारात्मक प्रचार किया था.
इन गानों ने मचाया तलहका
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में भोजपुरी के एक गाने “मारब सिक्सर के 6, गोली छाती में…” का जिक्र करते हुए राजद पर हमला बोला था. एक और भोजपुरी गाने की लाईन में 'आएगी भइया की सरकार, बनेंगे रंगदारा' के हवाले से प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि राजद की सरकार आने पर जंगलराज और रंगदारी बढ़ेगी. इन गानों में RJD के शासनकाल (जिसे जंगलराज कहा जाता था) की याद दिलाते हुए, जातिगत समीकरण को बिगाड़ने और पार्टी की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया था. ये गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे.
TRENDING NOW
तेजस्वी यादव का ने भेजा नोटिस
तेजस्वी यादव ने इन गानों को महज मनोरंजन मानकर नजरअंदाज करने के बजाय, इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा माना है. RJD और तेजस्वी यादव ने उन गायकों, प्रोडक्शन हाउसों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लीगल नोटिस भेजा है, जिन्होंने इन गानों को बनाया और प्रचारित किया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates