आम्रपाली दुबे और खेसारी की जोड़ी निकली सुपरहिट, 'पलंग सागवान के' गाने को यूट्यूब पर मिले 550 मिलियन व्यूज

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का गाना इन दिनों जबरदस्त छा गया है. इस गान को 550 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वहीं दोनों स्टार्स की जोड़ी भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

By: Shreya Pandey  |  Published: December 3, 2025 3:39 PM IST

आम्रपाली दुबे और खेसारी की जोड़ी निकली सुपरहिट, 'पलंग सागवान के' गाने को यूट्यूब पर मिले 550 मिलियन व्यूज

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और डिमांडिंग जोड़ियों में से एक, आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री का जादू बिखेरा है. इस सुपरहिट जोड़ी का गाना 'पलंग सागवान के' सोशल मीडिया और YouTube पर एक रिकॉर्डतोड़ हिट बन गया है. इस गाने को दर्शकों का इतना ज्यादा प्यार मिला है कि इसने YouTube पर 550 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. 'पलंग सागवान के' एक ऐसा गाना है जो रिलीज होने के बाद से ही भोजपुरी दर्शकों के बीच छा गया था. ये गाना बहुत साल पहले रिलीज हुआ था लेकिन इसका क्रेज आज भी है.

गाने को जमकर सुनते हैं लोग

इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक केमिस्ट्री और उनका दमदार डांस दर्शकों को खूब पसंद आया है. दोनों की ऑन-स्क्रीन एनर्जी ही गाने की सबसे बड़ी खासियत है. इस गाने का म्यूजिक और इसके बोल इतने अट्रैक्टिव हैं कि यह तुरंत ही लोगों की जुबान पर छा गया. यह गाना भोजपुरी डांस और पार्टियों में जमकर बजाया जाता है. लोग इस गाने पर जोरदार नाचते हैं. इस गाने को यूपी और बिहार ही नहीं बल्कि भारत भर में जमकर सुना जाता है. यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया पर भी इस गाने रील और वीडियो छाए रहते हैं.

TRENDING NOW

खेसारी और आम्रपाली की सुपरहिट जोड़ी

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे को एक साथ देखना भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद करते हैं. इन दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों और गानों में साथ काम किया है, और हर बार उनकी जोड़ी ने हिट हो जाती हैं. आम्रपाली की खूबसूरती और खेसारी लाल यादव का 'देसी' अंदाज का कॉम्बिनेशन लोगों को बहुत पसंद आता है. इस गाने के बोल रजनीश मिश्रा ने लिखा है. वहीं इसे खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं इसे गाने को छोटे बाबा ने म्यूजिक दिया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.