भोजपुरी इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' पवन सिंह (Pawan Singh) का जलवा आज भी कायम है. उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है. इसी बीच, उनका एक पुराना गाना 'जवार हो या जिला' एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है और इंटरनेट पर इसने धूम मचा रखी है. यह गाना लगभग 6 महीने पहले रिलीज हुआ था, अब तक इसे 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और व्यूज का सिलसिला लगातार जारी है. इस गाने में पवन सिंह की ज़बरदस्त एनर्जी, उनका स्टाइल और उनके दमदार डांस मूव्स देखकर फैंस खुद को झूमने से रोक नहीं पा रहे हैं.
पवन सिंह का जोरदार डांस
'जवार हो या जिला' की गाना स्टेज शो से शुरू होता है. मंच पर जोरदार फैंस की भीड़ मौजूद होती है, जिसके बाद पवन सिंह की एंट्री होती है. म्यूजिक बजते ही पवन सिंह अपने स्टाइल और एनर्जेटिक डांस मूव्स करते हैं. गाने का सबसे हाइलाइट मोमेंट तब आता है जब पवन सिंह नीचे खड़ी फैंस की भीड़ में से एक लड़की को स्टेज पर बुला लेते हैं. वह लड़की पवन सिंह के ठुमके लगाना शुरू कर देती है. दोनों का यह मज़ेदार और एनर्जेटिक डांस को दर्शक बार-बार देख रहे हैं.
TRENDING NOW
गाने की टीम और क्रेडिट्स
'जवार हो या जिला' गाने को टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने के डायरेक्शन फिरोज खान हैं. वहीं इसके प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं. इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा है. साथ ही प्रियांशु सिंह ने इसमें म्यूजिक दिया है. पवन सिंह की लोकप्रियता सिर्फ़ भोजपुरी इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है. हाल ही में वह सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में भी शामिल हुए थे. वहां भी पवन सिंह ने जमकर डांस किया. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates