Bhojpuri Song: पवन सिंह और खुशी कक्कड़ का नया गाना 'राजा रंगबाज' हुआ रिलीज, दोनों की दिखी शानदार केमेस्ट्री

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का एक नया गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इन्हें बहुत सुन रहे हैं. वहीं इस गाने में उनकी और खुशी कक्कड़ की केमिस्ट्री भी मजेदार है.

By: Shreya Pandey  |  Published: December 12, 2025 4:51 PM IST

Bhojpuri Song: पवन सिंह और खुशी कक्कड़ का नया गाना 'राजा रंगबाज' हुआ रिलीज, दोनों की दिखी शानदार केमेस्ट्री

भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ पूरे देश में अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए मशहूर पवन सिंह का जादू इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में उनका एक नया गाना 'राजा रंगबाज' रिलीज हुआ है. पवन सिंह को भोजपुरी संगीत जगत का टीआरपी किंग कहा जाता है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगा है और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है. 'राजा रंगबाज' एक धमाकेदार रोमांटिक डांस नंबर है, जिसे पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज दी है. वहीं खुशी कक्कड़ ने भी उनका साथ दिया है. गाने में एक्ट्रेस खुशी तिवारी की ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस और पवन सिंह के साथ उनकी आकर्षक केमिस्ट्री ने इस गाने को और भी खास बना दिया है.

यूट्यूब पर छा रहा ये गाना

यह म्यूजिक वीडियो जे.एम.एफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने की शुरुआत में ही पवन सिंह का खास 'रंगबाज' अंदाज दिखा है. वहीं इस गाने का बोल 'तोहरा राजा रंगबाज के मिजाज अभी बनल नईखे' लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वहीं ये गाना युवाओं को तुरंत कनेक्ट कर रहा है. पवन सिंह की पॉवरफुल स्क्रीन प्रेजेंस और खुशी कक्कड़ की आवाज का मेल इस ट्रैक को एक चार्टबस्टर बना रहा है. कोरियोग्राफी और म्यूजिक की क्वालिटी पर भी खास ध्यान दिया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है और शुभम राज ने संगीत दिया है. गाने के वीडियो का निर्देशन बद्री झा ने किया है, जबकि शानदार कोरियोग्राफी गोल्डी जैसवाल और सनी सोनकर की है.

TRENDING NOW

पवन सिंह का रंगबाज अंदाज

गाने की रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पवन सिंह ने इसे अपने दिल के बेहद करीब बताया है. उन्होंने कहा कि 'राजा रंगबाज' एक गाना नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए नए अंदाज और ताजगी भरी एनर्जी का तोहफा है. पवन सिंह ने आगे कहा, "हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि दर्शकों को बेहतर और ताजगी भरा कंटेंट मिले. 'राजा रंगबाज' एक नए कॉन्सेप्ट, जिसमें दमदार म्यूजिक और विजुअल्स का कॉम्बिनेशन है. खुशी कक्कड़ के साथ इनकी जोड़ी बेहतरीन है, और खुशी तिवारी ने स्क्रीन पर शानदार काम किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि भोजपुरी दर्शक इसे सुपरहिट बनाएंगे. उनका प्यार ही हमारी असली ताकत है." ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.