Pawan Singh को किसने दी थी धमकी? लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खड़े किए हाथ! कहा- 'धमकी नहीं देंगे गोलियों से...'

Pawan Singh: 'बिग बॉस 19' फिनाले से ठीक पहले खबर आई थी कि, भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान के साथ काम करने को लेकर धमकी मिली थी. इस पर अब गैंग की तरफ से नया बयान सामने आया है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: December 13, 2025 6:37 PM IST

Pawan Singh को किसने दी थी धमकी? लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खड़े किए हाथ! कहा- 'धमकी नहीं देंगे गोलियों से...'

Pawan Singh Threat Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच के छत्तीस के आकंडे से तो हर कोई वाकिफ है, वहीं सलमान संग काम करने वाला दूसरा शख्स भी कई बार इस गैंग के निशाने पर आ जाता है, जो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) से ठीक पहले देखने को मिला था. फिनाले में अपनी मौजूदगी से शो में धमाल मचाने से पहले भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को सलमान खान (Salman News) संग स्टेज न शेयर करने की धमकी मिली थी. हालांकि, इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है.

Pawan Singh मामले में हरि बॉक्सर का बयान

पवन सिंह 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले की रात शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने वाले थे, लेकिन शो में जाने से पहले ही पावर स्टार को धमकी भरा कॉल आया, जिसमें उन्हें वार्निंग देते हुए कहा गया था कि, अगर उन्होंने 'बिग बॉस' में सलमान के साथ स्टेज शेयर किया, उनके साथ काम किया तो अंजाम बुरा होगा. अज्ञात नंबर से आए इस फोन कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया था, लेकिन अब इस मामले में बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर हरि बॉक्स का बयान सामने आया है.

TRENDING NOW

'हम जो करते हैं...'

हरि बॉक्सर ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से पवन सिंह को कोई धमकी नहीं दी गई है. मैसेज के मुताबिक, एक्टर सुरक्षा पाने के लिए ऐसा कर रहे होंगे. हरि ने अपने मैसेज में आगे कहा, 'पवन सिंह हमारे खिलाफ उल्टा सीधा बोल रहे हैं. थाने में शिकायत भी दी है, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें कोई भी धमकी नहीं दी गई. हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, जो सलमान खान के साथ काम करेगा उसे हम धमकी नहीं देंगे बल्कि AK-47 की गोलियों से भून देंगे.'

View this post on Instagram

A post shared by Jmf Bhojpuri (@jmfbhojpuri)


गौरतलब है कि, 7 दिसंबर 2025 को टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें पवन सिंह परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें सलमान खान संग काम न करने की वॉर्निंग देते हुए धमकीभरा फोन कॉल किया गया और सलमान संग काम न करने की चेतावनी दी गई. हालांकि, उन्होंने इसे दरकिनार करते हुए शो में धांसू एंट्री ली और परफॉर्म किया.