Dhurandhar Box Office: 'धुरंधर' ने 5वें दिन किया जबरदस्त कलेक्शन, 150 करोड़ी होने से एक कदम दूर है फिल्म

Ranveer Singh Movie Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को सिनेमाघरों में 5 दिन हो चुके हैं. ये फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 9, 2025 7:05 PM IST

Dhurandhar Box Office: 'धुरंधर' ने 5वें दिन किया जबरदस्त कलेक्शन, 150 करोड़ी होने से एक कदम दूर है फिल्म

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) का जलवा पांचवें दिन भी कम नहीं हुआ. फिल्म वीकडेज में भी बंपर कमाई कर रही है. फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े मेकर्स की खुशियां भी बढ़ा रहे हैं. रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का ऐसा बज है कि ना सिर्फ वीकेंड पर बल्कि वीकडेज पर भी लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. अलग लेवल की कहानी और स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग इस फिल्म की जान बन गई है. आइए जानते हैं कि आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' ने पांचवें दिन कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

फिल्म 'धुरंधर' पर हो रही नोटों की बारिश

फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे देखने के लिए सभी उत्सुक हो रहे थे. फिल्म के ट्रेलर में दिखाए एक-एक सीन ने लोगों को उत्साहित कर दिया था. ये फिल्म जैसे ही बड़े पर्दे पर पहुंची कि लोग सिनेमाघरों की तरफ उमड़ पड़े. डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में नजर आ रहे रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना समेत सभी स्टार्स ने अपने किरदार में जान डाल दी है. 'सैकनिल्क' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के बाद पांचवें दिन यानी मंगल को को शाम 7 बजे तक 15.92 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए 140 करोड़ रुयये का आंकड़ा पार कर लिया था. इस तरह से फिल्म 'धुरंधर' ने 150 करोड़ रुपये की कमाई की तरफ कदम बढ़ा दिए थे.

TRENDING NOW

फिल्म 'धुरंधर' का सीक्वल साल 2026 में होगा रिलीज

फिल्म 'धुरंधर' रिलीज होते ही इसके सीक्वल का अनाउंसमेंट कर दिया गया है. फिल्म के दौरान बताया गया कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी 'धुरंधर 2' साल 2026 में 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा. इसके बाद तो फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह जहां स्पाई के रोल में हैं तो अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल ने विलेन का किरदार निभाया है. वहीं, संजय दत्त पाकिस्तान के एक पुलिस ऑफिसर के रोल में तो आर माधवन ने भारत की एजेंसी के अधिकारी का रोल किया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.