रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के पहले ही हफ्ते में इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है, वहीं सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए रखी है. वीकेंड के साथ ही वर्किंग डेज में भी दर्शकों की भारी भीड़ इस फिल्म को देखने के लिए थिएटरों में पहुंच रही है. निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यू मिली है. 'धुरंधर' की कमाई पर वीकेंड या वीकडे का कोई खास असर नहीं दिख रहा है, और यह लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है.
सातवें दिन भी की शानदार कमाई
फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह हो गया है, और इस एक हफ्ते में 'धुरंधर' ने हैरान कर देने वाला कारोबार किया है.
सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को भी 'धुरंधर' ने लगभग 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि रिलीज के पहले दिन से लेकर सातवें दिन तक, 'धुरंधर' लगातार 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
TRENDING NOW
200 करोड़ क्लब में तूफानी एंट्री
सात दिनों के कारोबार को जोड़ दिया जाए तो, 'धुरंधर' ने पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. इस फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 209.6 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. इस शानदार कलेक्शन के साथ 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. वहीं महज 7 दिनों में इस फिल्म ने 200 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है, जो किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात होती है. इससे पहले, 'छावा', 'सैयारा' और 'कांतारा चैप्टर-1' जैसी बड़ी फिल्में भी यह रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
7 दिन में भी फिल्म ने इतनी की कमाई
अगर धुरंधर फिल्म की एक हफ्ते की कमाई की बात करें तो तो वो इस प्रकार है. फिल्म ने पहले दिन 28.60 करोड़ की कमाई की. जो किसी फिल्म के लिए बहुत बड़ी ओपनिंग होती है. वहीं दूसरे दिन 33.10 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन फिल्म ने 44.80 करोड़ की कमाई की. इस तरह से महज 3 दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने मंडे टेस्ट यानी चौथे दिन 24.30 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने पांचवे दिन 28.60 का कलेक्शन किया. इस फिल्म ने बुधवार को 29.20 करोड़ की कमाई की और सातवें दिन फिल्म ने 21.00 करोड़ की कमाई की. इस तरह से फिल्म ने 7 दिनों में 209.60 करोड़ की कमाई की. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates