साउथ और हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर धनुष की हालिया रिलीज फिल्म 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग जमकर इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहें हैं. फिल्म के दो हफ्ते पूरे होने के बावजूद, फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है. फिल्म 'तेरे इश्क में' ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, और पहले सप्ताह में ही इसने शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं. यह फिल्म सिर्फ वीकेंड पर ही नहीं, बल्कि वर्किंग डेज में भी अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही.
'तेरे इश्क में' फिल्म का जलवा
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी रिलीज के पहले दो हफ्तों में, धनुष की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म ने अब तक 108 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन कर लिया है. 'तेरे इश्क में' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. धनुष की दमदार एक्टिंग, बेहतरीन म्यूजिक और फिल्म का कंटेंट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है. अपने दो हफ्तों के कलेक्शन के साथ, फिल्म 'तेरे इश्क में' अब 150 करोड़ रुपये क्लब की तरफ बढ़ रही है. उम्मीद की जा रही है कि रिलीज के तीसरे वीकेंड में यह फिल्म इस आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी. 150 करोड़ के क्लब में एंट्री करना धनुष के करियर और फिल्म की टीम के लिए एक बड़ी जीत होगी.
TRENDING NOW
दो हफ्ते में फिल्म ने की इतनी कमाई
इस फिल्म ने रिलीज होने के पहले दिन ही शानदार कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 17 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन इस फिल्म ने 19 करोड़ की कमाई की. मंडे टेस्ट में भी इस फिल्म ने 8.75 करोड़ की कमाई की, जो किसी भी फिल्म के लिए शानदार है. वहीं 5वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया. इस फिल्म ने मंगलवार को 10.25 करोड़ की कमाई की. इस तरह से पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 83.65 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 25.15 करोड़ की कमाई की. जो दूसरे हफ्ते के हिसाब से बहुत सही है. इस तरह से इस फिल्म ने 2 हफ्ते में 108 करोड़ की कमाई की है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates