Sholay The Final Cut Box Office: 'कितने आदमी थे...' पहले ही दिन फुस्स हुई जय-वीरू की फिल्म, कलेक्शन के नाम पर जमा की चिल्लर

Sholay The Final Cut Box Office Day 1: हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' कल सिनेमाघरों में नए क्लाइमेक्स के साथ रिलीज कर दी गई है. चलिए जानते हैं कि 50 साल पुरानी इस फिल्म ने आज के बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर डाली है.

By: Shivani Duksh  |  Published: December 13, 2025 8:09 AM IST

Sholay The Final Cut Box Office: 'कितने आदमी थे...' पहले ही दिन फुस्स हुई जय-वीरू की फिल्म, कलेक्शन के नाम पर जमा की चिल्लर

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले (Sholay Re release) एक नई पहचन के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. 50 साल पुरानी इस फिल्म का क्लाइमेक्स बदल दिया गया है. अब इस फिल्म को 'शोले द फाइनल' कट दिया गया है. मेकर्स को फिल्म 'शोले द फाइनल कट' को लेकर काफी उम्मीदें थीं. हालांकि फिल्म 'शोले द फाइनल कट' इन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती नजर आ रही है. खबरों की मानें तो फिल्म 'शोले द फाइनल कट' फैंस को सिनेमाघरों तक खींच ही नहीं पा रही है. पहले ही दिन फिल्म 'शोले द फाइनल कट' की हवा टाइट हो गई है. sacnilk.com की एक रिपोर्ट की मानें तो पहले ही दिन फिल्म 'शोले द फाइनल कट' ने करीव 0.3 करोड़ रुपए की कमाई की है जो कि उम्मीद से बहुत कम है. अब ये तो होना ही था. पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि धुरंधर की आंधी में फिल्म 'शोले द फाइनल कट' उड़ सकती है. आखिरकार ऐसा हो चुका है. फिल्म धुरंधर के आगे फिल्म 'शोले द फाइनल कट' एक दिन भी ठीक से नहीं टिक पाई है. हालांकि वीकेंड के मौके पर फिल्म 'शोले द फाइनल कट' की कमाई में इजाफा देखने के आसार बताए जा रहे हैं.

वीकेंड पर दिख सकती है फिल्म 'शोले द फाइनल कट' की कमाई में बढ़ोतरी

वीकेंड के सम लोगों का ध्यान फिल्म 'शोले द फाइनल कट' पर जरुर जाएगा. वैसे भी लोग ये तो जानना चाहते हैं कि फिल्म 'शोले द फाइनल कट' का क्लाइमेक्स क्या है जिसे 50 साल पहले सरकार के दवाब में आकर बदल दिया गया था. फैंस ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी फिल्म 'शोले द फाइनल कट' को लकर बहुत उत्साहित हैं. अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'शोले द फाइनल कट' को लेकर एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

TRENDING NOW

फिल्म 'शोले द फाइनल कट' को लेकर अभिषेक बच्चन ने दिया था ये बयान

अभिषेक बच्चन ने दावा किया है कि फिल्म 'शोले द फाइनल कट' को थिएटर में देखना उनका बचपन का सपना था जो अब जकर पूर होने वाला है. अभिषेक बच्चन अपने पिता की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. गौरतलब है कि इस समय फिल्म 'शोले द फाइनल कट' सोशल मीडिया पर छाई हुई है फिल्म के पुरान डायलॉग्स एक बार फिर से वायरल हो रहे हैं. हालांकि इन मीम्स को भी धुरंधर के डकैत ने दबाने की कोशिश की है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार फिल्म 'शोले द फाइनल कट' कितने दिन सिनेमाघरों पर टिक पाती है.