डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) का जब अनाउंसमेंट हुआ था तब से इसको लेकर काफी बज था. इसके बाद जैसे-जैसे फिल्म को लेकर अपडेट सामने आते गए और लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ता गया. फाइनली जब फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई तो लोग उमड़ पड़े. इसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म लगातार बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार को जबरदस्त कलेक्शन करते हुए पुष्पा 2, छावा, एनिमल जैसी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आइए जानते हैं कि फिल्म 'धुरंधर' ने बीते शुक्रवार यानी आठवें दिन कितनी कमाई की और अब तक कुल कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो गया है.
फिल्म 'धुरंधर' ने किया जबरदस्त कलेक्शन
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन स्टारर फिल्म 'धुरंधर' ने सिनेमाघरों में गजब का माहौल बना दिया है. फिल्म की जबरदस्त कहानी से लेकर तगड़ी स्टारकास्ट लोगों को सीट से हिलने नहीं दे रही है. इसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म 'धुरंधर' ने बीते शुक्रवार को छप्परफाड़ कमाई की और कई ब्लॉकबस्टर मूवीज के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. फिल्म ने रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार को यानी आठवें दिन 34.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इसके साथ ही अब तक की कमाई 252.70 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म 'धुरंधर' ने दूसरे शुक्रवार को 34.70 करोड़ रुपये की कमाई करते ही 'पुष्पा 2' (हिंदी), 'छावा', 'एनिमल', 'गदर 2', 'बाहुबली 2' (हिंदी) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
TRENDING NOW
HISTORIC... 'DHURANDHAR' OVERTAKES 'PUSHPA 2', 'CHHAAVA', 'ANIMAL' ON *SECOND FRIDAY*... #Dhurandhar is rewriting the record books ???.
First, take a look at the *second Friday* numbers...
⭐️ #Pushpa2 #Hindi: ₹ 27.50 cr
⭐️ #Chhaava: ₹ 24.03 cr
⭐️ #Animal: ₹ 23.53 cr
⭐️… pic.twitter.com/AYRjQia5sF— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2025
इन मूवीज पर भारी पड़ी फिल्म 'धुरंधर'
फिल्म 'पुष्पा 2' (हिंदी) ने 27.50 करोड़ रुपये, 'छावा' ने 24.03 करोड़ रुपये, 'एनिमल' ने 23.53 करोड़ रुपये, 'गदर 2' ने 20.50 करोड़ रुपये और 'बाहुबली 2' (हिंदी) ने 19.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार किया था. इस तरह से ये सभी मूवीज रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन फिल्म 'धुरंधर' के आगे ढेर हो गई हैं. फिल्म 'धुरंधर' ने 8 दिनों में 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूसरे वीकेंड पर आसानी से फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. कुल मिलाकर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates