साल 2025 खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है. इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में 5 तारीख को बड़े पर्दे पर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने दस्तक दी. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के बाद दूसरे शनिवार को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करते हुए 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. गौरतलब है कि फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना था तो लोग सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. इसके बाद फिल्म 'धुरंधर' को वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिला और शो हाउसफुल जाने लगे. यहां तक कि थिएटर मालिकों को स्पेशल डिमांड पर फिल्म के मिडनाइट शोज भी शुरू करने पड़े. इस तरह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म 'धुरंधर' लोगों को कितना पसंद आ रही है.
फिल्म 'धुरंधर' 300 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल
रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन जैसे बेहतरीन सितारों की फिल्म 'धुरंधर' को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. जिसके चलते सिनेमाघरों के बाहर लोगों को भीड़ देखने को मिल रही है. फिल्म 'धुरंधर' ने मेकर्स को उनकी मेहनत का जबरदस्त फल दिया है. इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. फिल्म ने 53.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब तक 9 दिनों में 306.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म 'धुरंधर' ने वो रिकॉर्ड बना दिया है जो आज तक हिंदी सिनेमा में किसी मूवी ने नहीं बनाया था. दरअसल, इस फिल्म ने रिलीज के बाद दूसरे शनिवार को अब तक सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. फिल्म 'धुरंधर' ने 'छावा', 'स्त्री 2', 'एनिमल', 'गदर 2', 'पुष्पा 2', 'बाहुबली 2', 'जवान', 'सैयारा', 'द कश्मीर फाइल्स' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
TRENDING NOW
HISTORIC, ONCE AGAIN... 'DHURANDHAR' OVERTAKES *ALL* FILMS ON *SECOND SATURDAY* – SETS A NEW BENCHMARK... #Dhurandhar is now competing head-on with the biggest blockbusters of #Hindi cinema.
Yes, you read that right – the *second Saturday* collections of #Dhurandhar are the… pic.twitter.com/nZwIMp6UeF
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2025
फिल्म 'धुरंधर' में सभी स्टार्स ने किया कमाल का काम
फिल्म 'धुरंधर' में सभी स्टार्स की एक्टिंग और कहानी दोनों लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने इंडियन एजेंट हमजा अली मजारी का रोल, अर्जुन रामपाल ने आईएसआई के मेजर इकबाल का रोल, अक्षय खन्ना ने डॉन रहमान डकैत का रोल, संजय दत्त ने एसपी चौधरी असलम का रोल और आर माधवन ने भारतीय खूफिया एजेंसी के चीफ अजय सान्याल का रोल किया है. फिल्म'धुरंधर' पाकिस्तान में कराची के ल्यारी के आसपास घूमती है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates