Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार करने के बाद, 'धुरंधर' की रफ्तार दूसरे सप्ताह में भी तेज हो गई है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश हो रही है. हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' भी रिलीज हुई, लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म के सामने अपने पहले ही वीकेंड पर धराशाही हो गई.
लोगों को बेहद पसंद आ रही फिल्म
आम तौर पर, रिलीज के दूसरे सप्ताह में फिल्मों का कलेक्शन बहुत हद तक गिर जाता है, लेकिन 'धुरंधर' ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया है. इस फिल्म को मिल रही बेहतरीन वर्ड-ऑफ-माउथ और रणवीर सिंह के एक्शन अवतार को देखने के लिए दर्शक अब भारी संख्या में सिनेमाघरों में आ रहें हैं. वहीं इस फिल्म में हीरो से ज्यादा लोग इसके विलेन रहमान डकैत को देखने आ रहें हैं. इस फिल्म के गाने भी लोगों को बेहद पसंद आ रहें हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, 'धुरंधर' ने अपने दूसरे वीकेंड में भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बहुत शानदार कमाई की है.
TRENDING NOW
फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई
आपको बता दें कि धुरंधर फिल्म को लेकर लोगों में पहले ही क्रेज था. फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग एडवांस में ही बुकिंग कर रहें थे. इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए पहले ही दिन 28.60 करोड़ की कमाई की थी. वहीं पहले शनिवार को भी फिल्म ने 33.10 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन फिल्म ने 44.80 करोड़ की कमाई की. इस तरह से महज 3 दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने मंडे टेस्ट यानी चौथे दिन 24.30 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने पांचवे दिन 28.60 का कलेक्शन किया. इस फिल्म ने बुधवार को 29.20 करोड़ की कमाई की और सातवें दिन फिल्म ने 21.00 करोड़ की कमाई की. इस तरह से फिल्म ने 7 दिनों में 209.60 करोड़ की कमाई की.
300 करोड़ी हो गई है फिल्म
इस फिल्म ने तो पहले वीकेंड और पहले वीक में तबाही मचाई ही थी, इसके साथ ही इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन की है. Sacnilk के रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 32.5 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म ने 53 करोड़ की कमाई की. इसी तरह शानदार कमाई करते हुए इस फिल्म ने दूसरे संडे यानी 10वें दिन 59 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद इस फिल्म की टोटल कमाई 351.75 करोड़ हो गई है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates