Box office Collection: 'धुरंधर', 'अखंडा 2' या 'किस किसको प्यार करूं 2', इस वीकेंड किस फिल्म ने मारी बाजी, कौन हुआ आउट?

Box office Collection Report: इन दिनों सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में आईं हैं, जिसमें धुरंधर, किस किसको प्यार करूं 2 और अखंडा 2 जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों फिल्मों में कौन ही फिल्म ज्यादा कमाई की है.

By: Shreya Pandey  |  Published: December 15, 2025 12:56 PM IST

Box office Collection: 'धुरंधर', 'अखंडा 2' या 'किस किसको प्यार करूं 2', इस वीकेंड किस फिल्म ने मारी बाजी, कौन हुआ आउट?

दिसंबर का यह वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी और अलग-अलग फ्लेवर की फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर लेकर आया. एक तरफ रणवीर सिंह की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर 'धुरंधर' अपनी रिलीज के दूसरे सप्ताह में थी, तो वहीं दूसरी तरफ दो नई बड़ी फिल्में 'नंदामुरी बालकृष्ण' की तेलुगू एक्शन फिल्म 'अखंडा 2' और कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा की बॉलीवुड कॉमेडी 'किस किसको प्यार करूं 2' मैदान में थीं. आइए जानते हैं, इस वीकेंड किसने बाजी मारी और कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस की रेस से बाहर होती नजर आई.

धुरंधर फिल्म की कमाई

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने दूसरे वीकेंड में भी अपनी बादशाहत कायम रखी है. पहले सप्ताह में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद, यह फिल्म दूसरे सप्ताह के अंत तक कुल 351 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म की दमदार कहानी, हाई-ऑक्टेन एक्शन और रणवीर सिंह की स्टार पावर ने इसे दर्शकों की पहली पसंद बनाए रखा. आपको बता दें कि इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड की कमाई से कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. यह फिल्म एनिमल, छावा और RRR जैसी फिल्मों से भी आगे चल रही है. 'धुरंधर' इस वीकेंड में नंबर 1 पर रही, बल्कि यह तेजी से 400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.

TRENDING NOW

अखंडा 2 का कैसा रहा हाल

नंदामुरी बालकृष्ण की अवेटेड एक्शन फिल्म 'अखंडा 2' ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में ही इस फिल्म ने लोगों के बीच तहलका मचा दिया. जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज, बालकृष्ण का अवतार और फिल्म का धार्मिक-सामाजिक एंगल दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाया. तेलुगू राज्यों में फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की. 'अखंडा 2' ने पहले वीकेंड में एक शानदार कलेक्शन दर्ज किया और करीब 4 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. उस तरह से दूसरा स्थान हासिल किया है.

किस किसको प्यार करूं 2 का कैसा रहा हाल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' से उम्मीदें थीं कि यह अपनी पिछली हिट फिल्म की तरह ही हिट होगी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रदर्शन फीका रहा. रिलीज के पहले दिन से ही दर्शक बेहद कम फिल्म देखने पहुंचे. दर्शक कॉमेडी के बावजूद 'धुरंधर' या 'अखंडा 2' के एक्शन और थ्रिलर कंटेंट की तरफ ज्यादा आकर्षित हुए. 'किस किसको प्यार करूं 2' बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमजोर साबित हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से जल्द ही 'आउट' होती नजर आ रही है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.