War 2 Review: पहले ही हाफ में ऋतिक रोशन-Jr NTR ने हिला डाला थिएटर, क्लाइमैक्स में छिपा है अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट

War 2 Review: अयान मुखर्जी की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी में जहां ऋतिक रोशन की पुराने किरदार मेजर कबीर के तौर पर वापसी हुई है, वहीं जूनियर एनटीआर का रोल काफी सस्पेंस भरा होता है, जिसका खुलासा इंटरवल के बाद होता है. हालांकि, मूवी शुरुआत से आखिरी तक फुल एक्शन पैक्ड है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: August 14, 2025 6:09 PM IST

War 2 Review: पहले ही हाफ में ऋतिक रोशन-Jr NTR ने हिला डाला थिएटर, क्लाइमैक्स में छिपा है अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट

War 2 First Review: बॉलीवुड के एक्शन फैंस को यशराज बैनर की 'वॉर' (War) फ्रेंचाइजी ने हमेशा से हाई-ऑक्टेन एक्शन, ट्विस्ट और टर्न से भरी जासूसी की दुनिया में खींचा है. वहीं फैंस लंबे समय से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे, जो आखिरकार 14 अगस्त 2025 को 'वॉर 2' (War 2) के रिलीज के साथ खत्म हुआ. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ था और वह इस एक्शन पैक्ड फिल्म को देखने के लिए बेताब थे, हालांकि, दर्शकों ने जिस तरह की कहानी की उम्मीद की थी ये वैसी बिल्कुल भी नहीं है. तो चलिए Bollywoodlife के इस रिव्यू में आपको 'वॉर 2' (War 2 Review) के बारे में बताते हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

यह बात तो सभी लोग जानते हैं कि, अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी मचअवेटेड फिल्म 'वॉर 2' (War 2) में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं, लेकिन जैसा ट्रेलर में दिखाया गया था शुरुआत बिल्कुल उसके उल्टे तरीके से होती है. यह यूं कहें कि स्टोरी स्टार्टिंग में कंफ्यूजन से भरी है, तो गलत नहीं होगा. क्योंकि, शुरुआत में जिसे हीरो समझते हैं बाद में वो विलेन निकलता है और जो विलेन होता है वो हीरो होता है. दरअसल, फिल्म की कहानी 'कलि' और दो दोस्तों के बीच के बदले की है, जो नंबर वन बनने और अपने दोस्त से बदला लेने के लिए 'कलि' का साथ देता है.

TRENDING NOW

Jr NTR के एक शब्द से कहानी में आता है ट्विस्ट

ऋतिक रोशन ने जहां अपने पुराने किरदार 'मेजर कबीर' के तौर पर वापसी की है, लेकिन शुरुआत में उन्हें 'कलि' का हिस्सा दिखाया गया है, जो देशभक्ति की राह को छोड़कर देशद्रोही बन गया है. वहीं जूनियर एनटीआर को मेजर विक्रम के रोल में दिखाया गया है, जिसे कलि का हिस्सा बने ऋतिक रोशन को रोकने के लिए रॉ टीम में शामिल किया गया है, विक्रम के साथ हैं काव्या लूथरा यानी कियारा आडवाणी. इंटरवल के पहले मेजर विक्रम (जूनियर एनटीआर) कबीर यानी ऋतिक रोशन को 'कब्बू' कहकर बुलाता है, जिसके बाद पिक्चर में बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है. मूवी का फर्स्ट हाफ सस्पेंस और एक्शन सीन के साथ बेहद दमदार है.

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

इंटरवल के बाद फिल्म एक बड़े ट्विस्ट के साथ वापसी करती है, जो पूरी मूवी का नक्शा ही बदलकर रख देती है. हालांकि, इंटरवल के बाद ऐसा क्या होता है जो पूरी फिल्म की कहानी को अलग मोड़ दे देता है इसे देखने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा. फर्स्ट हाफ में एक्शन और सस्पेंस दिखाया गया है, तो वहीं सेकंड हाफ में सभी सस्पेंस का खुलासा होता है, डायलॉगबाजी, इमोशनल स्टोरी और भरपूर एक्शन के साथ काव्या और कबीर की प्रेम कहानी देखने को मिलती है.

सीट से नहीं हिलने देंगे आखिरी के 15 मिनट

वहीं अगर बात करें फिल्म के क्लाइमेक्स की तो वह थोड़ा इंट्रेस्टिंग है और आखिरी के 15 मिनट आपको सीट से हिलने भी नहीं देंगे, क्योंकि क्लाइमेक्स में फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट छुपा है. कुल बिलाकर फिल्म में धुआंधार एक्शन, हैरतअंगेज ट्विसट और स्टार पावर का धमाका देखने को मिलेगा.

फिल्म रिव्यू: 'वॉर 2'
रेटिंग: 2
कास्ट: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर, आशुतोष राणा, अनिल कपूर, वरुण बडोला
डायरेक्टर: अयान मुखर्जी