The Bengal Files X Review: 'फिल्म सभी देशवासियों को देखनी चाहिए', विवेक अग्निहोत्री की मूवी ने जीता लोगों का दिल

Vivek Agnihotri Movie The Bengal Files X Review: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. साल 2025 की इस मच-अवेटेड फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: September 5, 2025 12:57 PM IST

The Bengal Files X Review: 'फिल्म सभी देशवासियों को देखनी चाहिए', विवेक अग्निहोत्री की मूवी ने जीता लोगों का दिल

पॉपुलर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files) जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ है. फिल्म को बड़े पर्दे पर आने के बाद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को रिलीज नहीं होने दिया गया है. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने पर काफी हंगामा हुआ था. फिलहाल, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देना शुरू किया है और इसे अच्छी फिल्म बताया है और लोगों से देखने की अपील की है.

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने के बाद लोग अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. लोगों ने अपने-अपने एक्स अकाउंट पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है, 'ये देश के सभी देशभक्त नागरिक को देखना चाहिए. ये फिल्म 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे पर बेस्ड है. जय हिंद भारत.' इस तरह से तमाम यूजर्स का रिएक्शन यहां पर देख सकते हैं.

TRENDING NOW

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में नजर आ रहे है ये सितारे

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, शाश्वत चटर्जी, सिमरत कौर रंधावा जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि साल 2023 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.