Dil Madharaasi Review: एक्शन-थ्रिलर से लबालब है शिवाकार्तिकेय-विद्युत की 'दिल मद्रासी', लव स्टोरी जीत लेगी दिल

Dil Madharaasi Review: तमिल सिनेमा के पॉपुलर एक्टर शिवकार्तिकेयन और विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म 'दिल मद्रासी' 5 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह फिल्म आपको क्यों देखनी चाहिए?

By: Sadhna Mishra  |  Published: September 5, 2025 7:20 PM IST

Dil Madharaasi Review: एक्शन-थ्रिलर से लबालब है शिवाकार्तिकेय-विद्युत की 'दिल मद्रासी', लव स्टोरी जीत लेगी दिल

Dil Madharaasi Review In Hindi: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास (A.R. Murugadoss) के डायरेक्शन में बनीं शिवाकार्तिकेय और विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म 'दिल मद्रासी' (Dil Madharaasi) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. धांसू एक्शन, जबरदस्त थ्रिलर और इमोशन से भरी लव स्टोरी वाली फिल्म में तमिल सिनेमा के पॉपुलर एक्टर शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) और विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के साथ रुक्मिणी वासंथ (Rukmini Vasanth), बिजू मेनन (Biju Menon), शबीर और विक्रांत जैसे कई दिग्गज कलाकर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म (Dil Madharaasi Review) को क्यों देखना चाहिए?

फिल्म: दिल मद्रासी (Dil Madharaasi)
निर्देशक: एआर मुरुगदॉस (A.R. Murugadoss)
स्टारकास्ट: शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan), विद्युत जमवाल (Vidyut Jammwal), रुक्मिणी वासंथ (Rukmini Vasanth), बिजू मेनन (Biju Menon), शबीर (Shabeer)
रेटिंग: 2.5

TRENDING NOW

कैसी है 'दिल मद्रासी' की कहानी?

'दिल मद्रासी' (Dil Madharaasi) ए.आर. मुरुगदास की सुपरहिट फिल्मों 'थुप्पक्की', 'रमण' और 'गजनी' का कॉकटेल लगती है. जिसमें जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर और इमोशनल लव स्टोरी के साथ-साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी की झलक भी देखने को मिली. फिल्म की कहानी एक NIA ऑफिसर और अनाथ रघुराम (शिवकार्तिकेयन) की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका अतीत बेहद दर्दनाक रहा है. फिल्म में रघुराम एक रेयर मेडिकल कंडीशन डिल्यूजनल डिसॉर्डर यानी भ्रम की बीमारी से जूझ रहा होता है, जिसकी जिंदगी में मालती (रुक्मिणी वसंत) प्यार बनकर आती है और उसकी जिंदगी बिल्कुल बदल जाती है और वह इस मेडिकल कंडीशन से लड़ने में कामयाब भी रहता है, लेकिन फिल्म में ट्विस्ट यही से आता है.

क्या होता है रघुराम की लव स्टोरी का अंजाम?

दरअसल, जब मालती के प्यार और अपनेपन की वजह से रघुराम अपनी इस बीमारी पर काबू पा लेता है, तो मालती उसे छोड़कर चली जाती है, जिसकी वजह से प्यार में नाकाम रघुराम खुद को खत्म करने की कोशिश में लग जाता है और इसी बीच उसकी मुलाकात NIA के ऑफिसर प्रेम (बीजू मेनन) से होती है, जो अपनी एक टीम के साथ एक कुख्यात हथियार सप्लाई करने वाले गैंग जिसके सरगना विराट (विद्युत जामवाल) (Vidyut Jammwal) और चिराग (शब्बीर कल्लारकल) को रोकने के मिशन में शामिल होता है और असली कहानी यहीं से शुरू होती है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं, कि रघुराम और मालती की लव स्टोरी का एंड हैप्पी होता है या सैड? प्रेम के साथ रघुराम हथियार सप्लाई गैंग को रोक पाता है नहीं? तो आपको इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रूख करना पड़ेगा.

विद्युत का किरदार देखना मजेदार

फिल्म (Dil Madharaasi) के कलाकरों की बात करें तो हर किसी ने अपने शानदार अभिनय से कहानी में जान फूंकी है. शिवाकार्तिकेय जहां जबरदस्त एक्शन के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी से दर्शकों को हंसाते हैं, वहीं रुक्मिणी वासंथ अपनी सादगी और नेचुरल एक्सप्रेशंस से दर्शकों का दिल जीतती नजर आईं. वहीं अगर बात करें विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की तो इस फिल्म में विलेन के रोल में वह गजब का इम्पैक्ट छोड़ते नजर आए. विद्युत और शिवाकार्तिकेय दोनों की परफॉर्मेंस और एक्शन काफी पावरफुल है. कुल मिलाकर एक्शन-थ्रिलर और इमोशनल लव स्टोरी के लवर्स के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है. 'दिल मद्रासी' आपको आखिरी तक बोर नहीं होने देखी.