अक्षय कुमार 'जॉली एलएलबी' फ्रैंचाइजी के साथ वापस आ चुके हैं. जॉली एलएलबी का तीसरा पार्ट, 'जॉली एलएलबी 3', रिलीज हुआ है. यह फिल्म सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा नहीं है, बल्कि कॉमेडी, देशभक्ति और एक बिल्कुल नए रोमांटिक एंगल का ऐसा जबरदस्त मिक्सअप है, जो आपको आखिर तक बांधे रखेगा. इस फिल्म में कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा के साथ देश के लिए एक खास मैसेज भी है. वहीं इस फिल्म की कहानी एक बेहद गंभीर संवेदनशील मामले से जुड़ा हुआ है. फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर ने बहुत सहजता से देश के एक बड़े मुद्दे को बड़े पर्दे पर पेश किया है. वहीं कॉमेडी और रोमांस का स्वाद भी आपको बीच बीच में मिलता रहेगा.
रेटिंग: ⭐⭐⭐ ⭐ (4/5)
फिल्म रिव्यू : जॉली एलएलबी 3
निर्देशक - सुभाष कपूर
अवधि : 2 घंटे 37 मिनट
TRENDING NOW
क्या है जॉली एलएलबी 3 की कहानी?
फिल्म की कहानी दो वकीलों, जगदीशवर मिश्रा (अक्षय कुमार) और जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के शुरू में दिखाया जाता है कि बीकानेर का एक बुजुर्ग आदमी अपने जमीन से जुड़े मामले को लेकर DM के पास जाते हैं, जहां उनकी जमीन को एक बड़े प्रोजेक्ट के किए हड़प लिया जाता है. इस वजह से वो आत्महत्या कर लेते हैं. वहीं गांव में खबर फैलती है कि वो जमीन की वजह से नहीं बल्कि प्रेम संबंधों की वजह से मरते हैं. वहीं ये खबर अखबार में भी छपता है. इस खबर के बाद उस आदमी की बहु भी सुसाइड कर लेती हैं. वहीं फिल्म के दूसरे तरफ कोर्टरूम दिखाया जाता है, जहां एक लड़का, जो लड़की बनकर पैसों के लिए एक बुड्ढे आदमी से शादी करता है. लेकिन जल्द ही उसपर धोखा का इल्ज़ाम लगता है और वो कोर्ट में आ जाता है, इस केस में वो डिफेंस के लिए अरशद वारसी से बात करता है, लेकिन जॉली 2 यानी अक्षय कुमार उसे बचा लेते हैं. जिसके बाद दोनों जॉली के बीच में लड़ाई होता है.
वहीं फिल्म जैसे आगे बढ़ती है यह बहुत गंभीर मुद्दे की तरफ बढ़ती है. फिल्म में किसान के आत्महत्या, उनकी जमीन की कहानी दिखाई गई है. वहीं फिल्म में ये भी दिखाया गया कि किस तरह से दोनों जॉली मिलकर गरीब किसानों के लिए लड़ते हैं. फिल्म शुरू से लेकर लास्ट तक आपको बांधे रखेगी. वहीं फिल्म देखते समय आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे.
जज साहब का रोमांस
इस फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा के साथ जबरदस्त रोमांस भी दिखाई गई है. फिल्म में जज सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) और चंचल चौटाला (शिल्पा शुक्ला) के बीच जबरदस्त रोमांस दिखाया गया है. चंचल एक तेज-तर्रार महिला पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर है, जिसे देखकर जज साहब के दिलों में दिल की तरंगे उठने लगती है. दोनों की लव स्टोरी आपको बहुत एंटरनेट करेगी.
फिल्म के स्टारकास्ट और एक्टिंग
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी कास्ट है. इसमें अक्षय कुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से एक बार फिर 'जॉली' के किरदार में जान डाल दी है. वहीं इस बार उनके साथ अरशद वारसी भी नजर आएं हैं. दोनों की शानदार परफॉर्मेंस और एक्टिंग आपको बहुत पसंद आएगी. वहीं इस फिल्म के असली स्टार तो सौरभ शुक्ला हैं, जिनकी एक-एक डायलॉग पर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. इसके साथ ही फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज सिंह भी थे. अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी ने मिलकर इस फिल्म में जबरदस्त कमाल दिखाया है, उसे देखकर आप सिनेमाघरों में तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे.
फिल्म देखें या नहीं?
फिल्म का डायरेक्शन भी बहुत अच्छा है. निर्देशक ने कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस और किसानों के मुद्दों को इतनी खूबसूरती से दिखाया है कि फिल्म कहीं भी बोरिंग नहीं लगती. हर सीन का एक मकसद है और वह कहानी को आगे बढ़ाता है. 'जॉली एलएलबी 3' एक पैसा वसूल फिल्म है. यह आपको सोचने पर भी मजबूर करेगी. अगर आप एक एंटरटेनिंग और अच्छी कहानी देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एकदम परफेक्ट है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates