Jolly LLB 3 Early Review: अक्षय-अरशद ने जीता फैंस का दिल, 'जॉली एलएलबी 3' देख लोग बोले- 'फुल पैकेज है फिल्म'

Jolly LLB 3 X Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' लोगों को पसंद आ रही है. इस फिल्म को देखने के बाद लोग एक्स पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

By: Shashikant Mishra  |  Published: September 19, 2025 11:09 AM IST

Jolly LLB 3 Early Review: अक्षय-अरशद ने जीता फैंस का दिल, 'जॉली एलएलबी 3' देख लोग बोले- 'फुल पैकेज है फिल्म'

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की मच-अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) ने सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 19 सितंबर यानी आज बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली इस फिल्म को देखकर लोग काफी खुश हैं. फिल्म को देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये साल 2025 की बेस्ट मूवीज में से एक है. फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कहानी से लेकर स्टार्स की एक्टिंग तक सबकुछ पसंद किया जा रहा है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म को देखने के बाद लोगों ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू किया है. आइए देखते हैं कि लोगों ने फिल्म को लेकर क्या कहा है.

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को देख खुश हुए लोग

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' जब से अनाउंस हुई है तब से इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ और लोग सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की फिल्म फुल पैकेज है. इसमें कॉमेडी, कोर्टरूम ड्रामा के साथ इमोशनल एंगल भी है. यहां पर आप लोगों के रिएक्शन देख सकते हैं.

TRENDING NOW

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आए ये सितारे

सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराव राव, शिल्पा शुक्ला सीमा बिस्वास, राम कपूर जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.