Thamma First Review: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज दिवाली के मौके पर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थम्मा' (Thamma) रिलीज हो गई है. मैडॉक की हॉरर यूनिवर्स की फिल्म में आयुष्मान खुराना वैंपायर के तौर पर नजर आ रहे हैं. फिल्म 'थम्मा' में आयुष्मान खुराना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) और रश्मिका मंदाना भी दमदार किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म 'थम्मा' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के फैंस लगातार उत्साहित नजर आ रहे थे. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंक इस बात का सबूत है.
ऐसा है फिल्म 'थम्मा' का फर्स्ट रिव्यू
लोगों ने आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगानी शुरू कर दी है. इसी बीच फिल्म 'थम्मा' का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने कुछ समय पहले ही फिल्म 'थम्मा' को लेकर ट्वीट कर दिया है. तरण आदर्श ने लिखा, मैडॉक फिल्म्स ने एक और विनिंग फिल्म को रिलीज किया है. ये फिल्म हॉरर, रोमांस और सुपरनैचुरल कहानी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. फिल्म की कहनी का प्लॉट जबरदस्त है. मुझे उम्मीद थी कि इस फिल्म में कुछ अनएक्सपैक्टेड जरुर नजर आएगा.
TRENDING NOW
#OneWordReview...#Thamma: TERRIFIC.
Rating: ⭐⭐⭐⭐️#MaddockFilms delivers yet another winner… A delicious cocktail of humour, supernatural, and romance... Takes a completely uncharted path as far as the plot goes… EXPECT THE UNEXPECTED! #ThammaReviewDirector… pic.twitter.com/hkMow8xkXt
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2025
फैंस को भी पसंद आ रही है फिल्म 'थम्मा'
आगे तरण आदर्श ने लिखा, आयुष्मान खुराना नवाजुद्दीन सिद्दिकी और रश्मिका मंदाना ने फिल्म में जबरदस्त काम किया है. फिल्म की जबरदस्त राइटिंग ने फिल्म को और भी मजेदार बना दिया है. फिल्म 'थम्मा' के गाने जबरदस्त हैं. परेश रावल की परफॉर्मेंस ने फिल्म में चार चांद लगा दिए. तरण आदर्श के इस ट्वीट ने साफ कर दिया है कि फिल्म 'थम्मा' में आयुष्मान खुराना नवाजुद्दीन सिद्दिकी और रश्मिका मंदाना ने जबरदस्त काम किया है.वहीं सोशल मीडिया पर भी आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और रश्मिका मंदाना की फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. फैंस को आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और रश्मिका मंदाना का वैंपायर वाला अंदाज खूब रास आ रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और रश्मिका मंदाना की दिवाली बना दी है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates