Thamma X Review: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस के दीवाने हुए फैंस, 'थामा' पर की स्टार्स की बारिश

Ayushmann Khurrana-Rashmika mandanna Movie X Review: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: October 21, 2025 11:59 AM IST

Thamma X Review: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस के दीवाने हुए फैंस, 'थामा' पर की स्टार्स की बारिश

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'थामा' (Thamma) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. 21 अक्टूबर यानी आज इस फिल्म के रिलीज होते ही लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं और एंटरटेनमेंट का डोज ले रहे हैं. फिल्म 'थामा' को देखने के बाद लोगों ने इसको लेकर एक्स पर रिव्यू करना शुरू किया है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के फैंस उनकी फिल्म खूब पसंद आ रही है. लोग फिल्म को 4 और 5 स्टार्स तक दे रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' को लेकर लोगों ने क्या लिखा है.

फिल्म 'थामा' को लेकर लोगों ने दिए ये रिएक्शन

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए उतावले हो रहे थे. अब सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होते लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं. फिल्म देखकर लोग एक्स पर रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्म 'थामा' को देखने वाला अधिकतर लोगों ने इसे 3 से लेकर 5 तक स्टार्स दिए हैं. फिल्म की कहानी के साथ ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ की है. इसके साथ ही लोगों ने डायरेक्शन की भी सराहाना की है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' में लोगों को हॉरर और कॉमेडी का डबल डोज मिला है.

TRENDING NOW

फिल्म 'थामा' में है मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर

आदित्य सरपोतदार के डायरेक्श में बनी फिल्म 'थामा' में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म 'थामा' में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर लोगों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.