Haq X Review: इमरान हाशमी-यामी गौतम ने 'हक' से किया इम्प्रेस, लोग बोले- 'शानदार फिल्म है'

Emraan Hashmi Movie Haq X Review: एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने के बाद लोग एक्स पर रिएक्शन दे रहे हैं.

By: Shashikant Mishra  |  Published: November 7, 2025 12:22 PM IST

Haq X Review: इमरान हाशमी-यामी गौतम ने 'हक' से किया इम्प्रेस, लोग बोले- 'शानदार फिल्म है'

बॉलीवुड स्टार्स इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'हक' (Haq) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लगातार इसकी चर्चा हो रही थी. इस फिल्म का देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग राय दी. इस फिल्म के बैन करने की मांग उठी थी. अब फिल्म 'हक' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और लोगों को पसंद आ रही है. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने एक्स पर रिएक्शन दिया है. इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. आइए जानते हैं कि लोग फिल्म 'हक' को लेकर एक्स पर क्या लिख रहे हैं.

स्टार्स की अदाकारी की हो रही तारीफ

फिल्म 'हक' को दोनों स्टार्स इमरान हाशमी और यामी गौतम की जबरदस्त एक्टिंग के लोग कायल हो रहे हैं. यहां तक कि यामी गौतम की अदाकारी से प्रभावित होकर कहना है कि वह नेशनल अवॉर्ड डिजर्व करती हैं. इसके साथ ही लोगों ने बताया है कि ये फिल्म मुसलमान विरोधी नहीं है. आइए जानते हैं कि फिल्म 'हक' को लेकर लोगों ने क्या पोस्ट किए हैं.

TRENDING NOW

फिल्म 'हक' में दिखी ये स्टार कास्ट

सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हक' 7 नवंबर को रिलीज हुई है. फिल्म 'हक' में इमरान हाशमी और यामी गौतम के अलावा शीबा चड्ढा, वर्तिका सिंह, अनंग देसाई, एसएम जहीर जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.