बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म 'दे दे प्यार दे' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब इस फिल्म की सीक्वल यानी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' (De De Pyaar De 2) ने सिनेमाघरों में आज यानी 14 नवंबर को दस्तक दे दी है. ये फिल्म भी लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म देखने के बाद लोगों ने एक्स पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. लोगों को अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह समेत बाकी स्टार्स की एक्टिंग के साथ ही कहानी भा रही है. आइए जानते हैं कि फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा है.
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' लोगों के लिए बनीं फुल एंटरटेनर
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन और गौतमी कपूर ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दिए है. वहीं, जावेद जाफरी और उनके बेटे मीजान जाफरी तो फिल्म की जान बन गए. कुल मिलाकर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' लोगों को एंटरटेनमेंट का डोज दे रही है. इस फिल्म को लेकर एक्स पर किए जा रहे पोस्ट इस बात का उदाहरण हैं. आइए जानते हैं कि लोगों ने फिल्म को लेकर क्या पोस्ट किया है.
TRENDING NOW
perfect blend of comedy and drama. #DeDePyaarDe2 is a 100% family entertainer made for the big screens.. ?
Ajay Devgn and R. Madhavan kill it once again with their witty face-off..?
Rakul Preet Singh and Meezaan Jafri have totally nailed it! ?
⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/VcXe6uiVfI
— Lokesh meena (@Lokeshm124) November 14, 2025
blockbuster movie ????#DeDePyaarDe2 What a Amazing Movie Loved it@ajaydevgn Thank you
for giving such a wonderful movie. review : 4/5 #RakulPreetSingh#AjayDevgn #DeDePyaarDe2Review pic.twitter.com/lcm3OgvTCu— Yash ? (@SANDEEPMH07) November 13, 2025
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को अंशुल शर्मा ने किया डायरेक्ट
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. गौरतलब है कि अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे' साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल 6 साल बाद रिलीज हुआ है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates