The Family Man 3 X Review: 'बहुत बोरिंग है...' मनोज बाजपेयी की सीरीज देख भड़के फैंस, मेकर्स की लगाई क्लास

The Family Man 3 X Review: मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन 3 स्ट्रीम हो चुकी है. इस सीरीज ने आते ही सोशल मीडिया पर सारी लाइमलाइट छीन ली. आइए आपको बताते हैं कि सीरीज फैंस को कैसी लगी?

By: Kavita  |  Published: November 21, 2025 11:07 AM IST

The Family Man 3 X Review: 'बहुत बोरिंग है...' मनोज बाजपेयी की सीरीज देख भड़के फैंस, मेकर्स की लगाई क्लास

The Family Man 3 X Review: मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज फैमिली मैन 3 फाइनली रिलीज हो गई है. प्राइम वीडियो पर रात 12 बजे इस सीरीज को स्ट्रीम किया गया, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हर जगह ये सीरीज छाई हुई है. ओटीटी पर श्रीकांत तिवारी की वापसी से फैंस खुश हैं और इस बार श्रीकांत तिवारी का सामना नए विलेन से होने वाला है. सीजन 3 में मनोज बाजपेयी का सामना जयदीप अहलावत से होता दिख रहा है और दोनों की टक्कर भी फैंस को पसंद आ रही है, लेकिन फिर भी सीरीज में कई ऐसे सीन्स हैं जो फैंस को बोरिंग लगे हैं और इसी वज से सीरीज को फैंस का मिला जुला रिव्यू मिल रहा है. X पर इस सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है. आइए आपको बताते हैं कि सीरीज को कैसी प्रतिक्रिया मिली है?

द फैमिली मैन 3 पर क्या बोले फैंस

अमेजन प्राइम पर सीरीज 'द फैमिली मैन 3' (The Family Man 3) के कुल सात एपिसोड स्ट्रीम किए गए हैं और हर एपिसोड लगभग 40 से 50 मिनट का है. इस सीरीज के दोनों सीजन को फैंस की तरफ से खूब पसंद किया गया था. ओटीटी पर लंबे समय तक सीरीज के दोनों पार्ट ट्रेंडिंग में रहे हैं और इसी वजह से फैंस को द फैमिली मैन के तीसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदें थीं लेकिन कई फैंस की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं. सीरीज को मिला जुला रिएक्शन एक्स (X) पर मिला है. कई लोगों ने सीरीज को शानदार बताया है तो कुछ लोग सीरीज को सीधा बोरिंग का टैग दे रहे हैं. कुछ फैंस ने लिखा है कि सीरीज पुराने दो सीजन की तरफ शानदार नहीं है.

TRENDING NOW

यहां देखें एक्स रिव्यू

क्या है सीरीज की कहानी

बता दें कि फैमिली मैन 3 की शुरुआती ही काफी धांस होती है. सीरीज के पहले सीन में ही एक भयंकर बम ब्लास्ट दिखाया गया है और इसी सीन के साथ श्रीकांत तिवारी की एंट्री होती है. ये बम ब्लास्ट नॉर्थ ईस्ट में होता है और वहां पर श्रीकांत तिवारी को जाना होता है. वह अपने बॉस गौतम कुलकर्णी (दलीप ताहिल) के साथ जाने की प्लानिंग करता है लेकिन एक और बम धमाका होता है और इस धमाके में गौतम कुलकर्णी की मौत हो जाती है. श्रीकांत इस खतरे से बच जाता है लेकिन जान उसकी भी खतरे में पड़ जाती है. इस सीरीज में मेकर्स ढेर सारे ट्विस्ट लेकर आए हैं, जिससे सीरीज का एक्साइटमेंट लेवल कम नहीं होता.