The Family Man 3 Review: मनोज बाजपेयी के लिए मुसीबत बनें जयदीप! श्रीकांत संभाल पाएंगे ये नई चुनौती? सीरीज को देखें या नहीं

The Family Man 3 Review: मनोज बाजपेयी की स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज 'फैमिली मैन 3' का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, मेकर्स ने अब दर्शकों का और इम्तिहान न लेते हुए 21 नवंबर 2025 को सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है. आइए जानते हैं 'फैमिली मैन 3' कैसी है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: November 21, 2025 3:56 PM IST

The Family Man 3 Review: मनोज बाजपेयी के लिए मुसीबत बनें जयदीप! श्रीकांत संभाल पाएंगे ये नई चुनौती? सीरीज को देखें या नहीं

The Family Man 3 Review: प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज 'फैमिली मैन' (Family Man) के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और पिछले काफी समय से दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो 21 नवंबर 2025 को खत्म हो चुका है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज 'फैमिली मैन 3' (Family Man 3) अब रिलीज हो चुकी है. इसके दोनों पार्ट्स को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. हालांकि, इस बार मेकर्स ने बड़ा ट्वि्स्ट लाते हुए इसमें जोरदार विलेन को रखा है, जो कोई और नहीं बल्कि फेमस एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि, मनोज बाजपेयी की चर्चित सीरीज 'फैमिली मैन' (Family Man Web Series Review) का तीसरा पार्ट कैसा है और इसे देखना चाहिए या नहीं?

खतरनाक मोड़ के साथ वापस लौट Family Man 3

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' (Family Man 3) की कहानी काफी जाने-पहचाने ढर्रे पर नजर आती है. दरअसल, 'फैमिली मैन सीजन 3' वहीं से शुरू होता है, जहां सीजन 2 खत्म हुआ था. मनोज बाजपेयी अपनी पुरानी जिंदगी में व्यस्त थे. लेकिन, एक ऐसा खतरनाक मोड़ आता है कि, हमारा 'फैमिली मैन' ही वॉन्टेड लिस्ट में आ जाता है और अब श्रीकांत के पीछे खुद पुलिस पड़ी है.

TRENDING NOW

जयदीप के लपेटे में कैसे आया श्रीकांत?

ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि, आखिर इस बड़ी मुसीबत में श्रीकांत का फंसा कैसे? इसका जवाब आपको सीरीज देखकर ही मिलेगा, लेकिन आपको हिंट के तौर पर बता दें कि, श्रीकांत की मुश्किलों को बढ़ाने का काम विलेन रुकमा यानी जयदीप अहलावत करते नजर आने वाले हैं. बता दें कि, इस बार 'फैमिली मैन 3' की कहानी नागालैंड के कोहिमा के सुंदर नजारों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो आपका दिल जीत लेगी.

कैसी है जयदीप अहलावत की एंट्री?

हर सीजन की तरह इस बार भी मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत के किरदार में बेहतरीन काम किया है, वह खूब भागा-दौड़ी करते दिख रहे हैं, पर इस बार सीरीज में एंट्री होती है जयदीप अहलावत की. उन्होंने रुकमा के किरदार में अपनी एक्टिंग से पूरी लाइम लाइट चुरा ली है. उनका यह किरदार उनके सबसे पॉपुलर रोल्स में शामिल होने वाला है. हालांकि, बाकी कलाकारों ने भी अपने रोल्स में पूरी मेहनत की है, लेकिन जयदीप की एक्टिंग और रोल ने सीरीज में जान डालने का काम किया है.

देखें या न देखें?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि, सीरीज देखने लायक है या नहीं, तो यहां सच्चाई थोड़ी सी निराशाजनक है. इसमें कोई शक नहीं है कि, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत का काम शानदार है, लेकिन इस बार सीरीज की कहानी थोड़ी कमजोर पड़ गई है. कुछ सीन्स को समय से ज्यादा खींच दिया गया है, जो आपको बोर कर सकते हैं. हालांकि, तीसार पार्ट मेजदार है, लेकिन पहले और दूसरे सीजन जितना नहीं. अगर आप 'द फैमिली मैन' सीरीज के डाई-हार्ड फैन हैं और जयदीप अहलावत की एक्टिंग पर जान छिड़कते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए एक ट्रीट है.

इन कलाकारों ने सीरीज में फूंकी जान

सीरीज में मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के अलावा नॉर्थ ईस्ट के कलाकारों स्टीफन खुजू, तेनजिंग दल्हा, मिलो सुनका, पूनम गुरुंग, जेसन थाम जैसे कलाकार भी शो की रीढ़ बने. इनके अलावा श्रेया धनवंतरी, विपिन शर्मा, गुल पनाग, दर्शन कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, दलीप ताहिल और सीमा बिस्वास भी अपने रोल से दर्शकों का दिल जीतते नजर आने वाले हैं. शो में आपको फेमस एक्टर विजय सेतुपति का कैमियो भी देखने को मिलेगा.

रेटिंग: (3.5)
फिल्म रिव्यू: 'फैमिली मैन 3'
निर्देशक: राज एंड डीके
कुल एपिसोड: 7