बॉलीवुड स्टार्स रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और आफताब शिवदासानी ( Aftab Shivdasani) ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर ली है. आज इन सितारों की मचअवेटेड फिल्म 'मस्ती 4' (Masti 4) रिलीज हो चुकी है. इससे पहले भी इस पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म लोगों का मनोरंजन कर चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी मस्ती 4 में जमकर कॉमिक डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है. चलिए जानते हैं कि आखिर विवेक ओबेरॉय की ये फिल्म कैसी है?
रेटिंग: ⭐⭐⭐ (3)
फिल्म रिव्यू : मस्ती 4
निर्देशक - मिलाप जावेरी
अवधि : 2 घंटे 24 मिनट
TRENDING NOW
कहानी में क्या है?
फिल्म की कहानी शुरू होती है तीन दोस्तों के साथ जो कि अपनी पत्नियों के सीधेपन से परेशान हैं. इन तीनों की ही नजर अपनी पत्नी के अलावा हर हसीना पर रहती है. इनको लगता है कि जैसे शादी में तीनों बंधकर रह गए हैं. ऐसे में तीनों अपने एक दोस्त से इंस्पायर होकर अपनी पत्नियों से लव वीजा मांगते हैं. इस दौरान इन तीनों की लड़कियां हालत खराब कर देती हैं. जैसे ही ये तीनों लव वीजा खत्म होते ही पत्नियों के पास जाते हैं इनको सदमा लग जाता है. अचानक ही कहानी में इकी पत्नियों के तीन बॉयफ्रेंड बन जाते हैं. अब ये तीनों अपी पत्नियों को दोबारा कैसे हासिल करते हैं यही फिल्म की कहानी है.
सितारों ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग दिखाई है. इसके अलावा अरशद वारसी और नरगिस फाखरी ने भी लोगों को हंसाने में कमी नहीं छोड़ी है. वहीं रुही सिंह, श्रेया शर्मा और ऐल्नाज नोरौजी, तुषार कपूर, शाहद रंधावा और निशांत मलकानी की परफॉर्मेंस भी कमाल दिखी.
फिल्म की यूएसपी
फिल्म 'मस्ती 4' की यूएसपी उसकी कॉमेडी ही है. बीते तीन पार्ट्स में जमकर फूहड़ जोक्स और डबल मीनिंग डायलग्स देखे को मिले थे. हालांकि इस बार फिल्म 'मस्ती 4' की कॉमेडी को थोड़ा साफ रखने की कोशिश की गई है. मिलाप झावेरी ने फिल्म 'मस्ती 4' के सीन्स को मजेदार बनाने के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म के ग्राफिक्स हर सीन को असल दिखा रहे हैं, फिल्म 'मस्ती 4' के कई सीन्स ऐसे हैं जिनको देखकर आप अपनी हंसी पर काबू ही नहीं कर सकेंगे.
क्या खटकता है?
फिल्म को देखने लायक बनाने के लिए उनमें कई कट्स लगाए गए हैं. यही वजह है जो फिल्म का फर्स्ट हाफ मजेदार लगता है. हालांकि सेकेंड हाफ में फिल्म थोड़ी बोरिंग होने लग जाती है. हालांकि यहां भी आपको हंसने का पूरा मौका मिलेगा लेकिन आपको कॉमेडी पसंद है तो आपको ये चीज जरा भी महसूस नहीं होगी.
फाइनल वर्डिक्ट
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर आप थोड़ा हंसना चाहते हैं और सब कुछ भुलाना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है. एक्शन, क्राइम और थ्रिलर के फैंस को फिल्म 'मस्ती 4' पसंद नहीं आएगी. फिल्म 'मस्ती 4' बीते तीन पार्ट्स से बहुत अलग है. ऐसे में इस फिल्म को मजे से देखा जा सकता है. फिल्म के आखिर में फिल्म 'मस्ती 4' की कास्ट ने एक शानदार मैसेज दिया है. इसके अलावा फिल्म 'मस्ती' के पार्ट 5 का भी ऐलान किया है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates