Tere Ishk Mein Review: रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जानें वाले डायरेक्टर आनंद एल राय एक बार फिर से एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जो आशिकों के लिए हैं. आनंद अक्सर जुनूनी प्रेम कहानियों को पर्दे पर उतारने का काम करते हैं. इसी कड़ी में अब वह प्यार नहीं बल्कि प्यार में हद से गुजर जाने वाले जुनून, दर्द और त्याग की कहानी 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) लेकर आए हैं. यह मूवी 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसकी कहानी आपको हल्का हंसाएगी, रुलाएगी और आखिरी में आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. प्यार पर बनीं ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म (Tere Ishk Mein Review) आपको क्यों देखनी चाहिए आइए आगे आपको इसके बारे में बताते हैं.
डायरेक्टर : आनंद एल राय
फिल्म रिव्यू : 'तेरे इश्क में'
लीड स्टार्स : धनुष, कृति सेनन, मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रकाश राज
राइटर : हिमांशु शर्मा और नीरज यादव
रेटिंग : 3/5 स्टार
TRENDING NOW
क्या है फिल्म की कहानी?
'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) फिल्म की कहानी 'शंकर गुरक्कल' यानी धनुष (Dhanush) और 'मुक्ति' यानी कृति सेनन (Kriti Sanon) के इर्द-गिर्द घूमती है. शंकर जोकि, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष है और वह अपने अग्रेसिव और हिंसक बर्ताव के लिए मशहूर है, जिसे मुक्ति अपना थीसिस सब्जेक्ट बना लेती है और फिर यहीं से शुरू होती है प्यार, जुनून और दर्द की कहानी. शुरुआत में शंकर मुक्ति का सब्जेक्ट बनने से इंकार कर देता है, लेकिन बाद में वह उसके प्यार में अपने आपको बदलने लगता है और कुछ समय बाद वही होता है, जिससे कई बार रियल लाइफ में लड़के गुजरते हैं. शंकर मुक्ति के प्यार में सिर्फ खुद को नहीं बदलता, बल्कि उसके लिए हर हद से गुजर जाने को तैयार रहता है, लेकिन मुक्ति उसे प्यार नहीं करती. बस फिर यहीं से शुरू होती है 7 साल की कहानी और आगे क्या होता है, इसके लिए आपको थिएटर का रुख करना पड़ेगा.
हिमांशु शर्मा और नीरज यादव द्वारा लिखी गई ये स्टोरी पूरी तरह से कसी हुई है, जिसमें फ्लैशबैक और प्रेजेंट का शानदार बैलेंस है. फिल्म का फर्स्ट हाल्फ काफी सॉलिड है, लेकिन सेकंड हाल्फ आपको सीट से उठने नहीं देगा. इंटरवेल तक आपके दिमाग में कई ऐसे सवाल घूमने लगेंगे, जिसे जानने की जिज्ञासा आपको सीट से बांधे रखेंगी. हालांकि, सेकंड हाल्फ आपको काफी इमोशनल कर सकती है.
कैसी है Dhanush और Kriti Sanon की एक्टिंग?
वहीं, अगर बात करें धनुष और कृति सेनन (Dhanush Kriti Sanon Movie) की परफॉर्मेंस की तो वह कमाल की है. दोनों ने इसमें अपना बेस्ट दिया है साफ शब्दों में कहें तो मूवी में धनुष और कृति का करियर बेस्ट परफॉर्मेंस है. उन्होंने उम्दा एक्टिंग की है. क्लाइमेक्स आपको रोने पर मजबूर कर देगा, साथ ही यह सवाल भी छोड़ता है कि, क्या 'तेरे इश्क में 2' बनेगी. दरअसल, आखिरी में धनुष को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, मुक्ति तेरे बेटे की शक्ल भले ही मेरे पर न हो, लेकिन नस्ल मेरी ही होगी. इससे लगता है कि आगे 'तेरे इश्क में' का दूसरा पार्ट भी आ सकता है.
क्यों देखनी चाहिए Tere Ishq Me?
अगर बात करें कि, 'तेरे इश्क में' क्यों देखनी चाहिए, तो न सिर्फ इसकी कहानी इमोशनल कर देने वाली है, बल्कि धनुष और कृति की केमिस्ट्री, गानें, दोनों की परफॉर्मेंस और डायलॉग्स ऐसे हैं कि आपको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए और अगर आपको ताजा-ताजा प्यार हुआ है या ब्रेकअप तो आपके लिए यह मूवी परफेक्ट हैं. इसमें एक ऐसे आशिक की स्टोरी देखने को मिलेगी, जो प्यार के लिए हर हद प्यार कर सकता है. अगर आप 'रांझणा' या 'तनु वेड्स मनु' जैसी इंटेन्स रोमांटिक फिल्में पसंद करते हैं, तो 'तेरे इश्क में' आपके लिए मस्ट वॉच है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates