1 घंटे 56 मिनट का वो फिल्म, जिसकी कहानी देखकर उड़ जाएंगे तोते, Netflix पर है मौजूद

आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जो एक साइलेंट फिल्म है. ये फिल्म साल 2025 में ही रिलीज हुई है. आप इसे ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: November 3, 2025 4:28 PM IST

1 घंटे 56 मिनट का वो फिल्म, जिसकी कहानी देखकर उड़ जाएंगे तोते, Netflix पर है मौजूद

भारत में जब फिल्मों की शुरुआत हुई तब उस समय आज की तरह बोलती फिल्में नहीं बल्कि साइलेंट फिल्में बनाई जाती थीं. जिनमें कोई साउंड नहीं हुआ करता था. आज फिल्मों के सभी स्टारकास्ट बोलते नजर आते हैं वैसे पहली की फिल्मों के स्टार्स नहीं बोलते थे. उसमें सिर्फ इशारों में ही बातचीत हुआ करती थी. लेकिन जब से फिल्मों में साउंड सिस्टम आ गया है, साइलेंट फिल्में बननी बंद हो गईं हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जिसे देखकर आपको पुरानी फिल्मों की याद आ जाएगी. यह एक साइलेंट कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. इस फिल्म में साउंड नहीं है, लेकिन इसकी कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.

कैसी है ये साइलेंट फिल्म ?

हम आपको यहां जिस फिल्म के बारे में बता रहें हैं उसका नाम 'उफ्फ ये स्यापा' (Ufff Yeh Siyapaa) है. यह एक कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें ड्रामा, सस्पेंस, कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलता है. 1 घंटा 56 मिनट की इस फिल्म को देखते समय आप एक मिनट के लिए भी अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे. वहीं जहां हर तरह साउंड वाली फिल्में बन रहीं हैं वहां साइलेंट फिल्म को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहें हैं. इस फिल्म में सोहम शाह, नुसरत भरूचा, नोरा फतेही और ओमकार कपूर जैसे स्टार्स शामिल हैं.

TRENDING NOW

क्या है इस फिल्म की कहानी?

इस फिल्म के सभी स्टारकास्ट ने शानदार एक्टिंग की है, जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वहीं ओटीटी पर इसे दर्शकों की तरह से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. आईएमडीबी (IMDb) ने भी इसे 5.6 की रेटिंग दी है. 'उफ्फ ये स्यापा' की कहानी एक छोटे से पार्सल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलत एड्रेस पर गलती से पहुंच जाता है. इसकी कहानी में एक ऐसा इंसान के आसपास घूमती है, जो अपनी पड़ोसन को पटाने की कोशिश करता है. लेकिन एक दिन वो इंसान अचानक दो लाशों के मामले में फंस जाता है. इसके बाद की कहानी और भी मजेदार होती है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.