Delhi Crime 3 Trailer: लड़कियों की तस्कर हुमा कुरैशी से शेफाली शाह की होगी भिड़ंत, 'दिल्ली क्राइम 3' का ट्रेलर रिलीज

Delhi Crime 3 Trailer Out: शेफाली शाह की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वेब सीरीज के तीसरे पार्ट में उनका मुकाबला हुमा कुरैशी से होगा.

By: Shashikant Mishra  |  Published: November 4, 2025 4:05 PM IST

Delhi Crime 3 Trailer: लड़कियों की तस्कर हुमा कुरैशी से शेफाली शाह की होगी भिड़ंत, 'दिल्ली क्राइम 3' का ट्रेलर रिलीज

नेटफ्लिक्स कि पॉपुलर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के दो सीजन ने लोगों को काफी मनोरंजन किया है. इस वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आखिरकार वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' (Delhi Crime 3) का इंतजार खत्म होने वाला है और ये 13 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इसी बीच मेकर्स ने वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर लोगों का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' के ट्रेलर को देखकर पता चल रहा है कि शेफाली शाह (Shefali Shah) का मुकाबला हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) से होने वाला है.

वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' के ट्रेलर ने खींचा ध्यान

वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' के ढाई मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि देश के अलग-अलग राज्यों की लड़कियों की तस्करी की जा रही है. इन लडकियों के बेचने का काम हुमा कुरैशी (बड़ी दीदी) करती हैं. इस गिरोह का पर्दाफाश करने की जिम्मदारी शेफाली शाह (डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी) को मिलती है. बड़ी दीदी को पकड़ने के लिए डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ लग जाती हैं. वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' में हुमा कुरैशी काफी खरतनाक किरदार निभाते हुए नजर आएंगी और शेफाली शाह की नाक में दम करके रख देंगी. फिलहाल, नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

TRENDING NOW

वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' में नजर आएंगे ये सितारे

तनुज चोपड़ा के डायरेक्शन में बनने वाली नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के अलावा राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, अनुराग अरोड़ा, जया भट्टाचार्य जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' को देखने के लिए उत्साहित लोग 13 नवंबर को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताते चलें कि वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के पहले और दूसरे सीजन की क्राइम स्टोरीज ने लोगों को दिल दहला दिया था. अब वेब सीरीज के तीसरे सीजन में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.