साउथ की इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म के सामने 'थामा' भी हुआ फेल, रिलीज के तीन दिनों में बजट से दोगुनी हुई कमाई

जहां सिनेमाघरों में एक तरफ थामा का जलवा है, वहीं दूसरी तरफ साउथ की इस हॉरर थ्रिलर फिल्म ने बजट से दोगुनी कमाई कर ली है. इस फिल्म को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहें हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: November 4, 2025 4:38 PM IST

साउथ की इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म के सामने 'थामा' भी हुआ फेल, रिलीज के तीन दिनों में बजट से दोगुनी हुई कमाई

इन दिनों सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें से बॉलीवुड की फिल्म थामा को लोग बहुत पसंद कर रहें हैं. लेकिन इसी बीच साउथ में भी एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई है. साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल की यह फिल्म है. इन दिनों प्रणव अपनी हॉरर-थ्रिलर फिल्म की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन मलयालम थ्रिलर फिल्मों में से एक माना जा रहा है, जिसने रिलीज के महज 3 दिनों में ही वर्ल्डवाइड ₹25.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने अपने बजट के तीन गुना कमाई करके लोगों को हैरान कर दिया है.

बजट से ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड

हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहें हैं वो प्रणव मोहनलाल की फिल्म 'डाइस इरा' है. इस फिल्म की कमाई ने सबको हैरान कर दिया है. इस फिल्म को महज ₹12 करोड़ के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने पहले दिन ही बंपर ओपनिंग करते हुए भारत में ₹4.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने ₹5.7 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन यह ग्राफ ₹6.35 करोड़ का रहा. इस तरह इस फिल्म ने महज 3 दिनों में ही भारत में कुल ₹16.91 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. वर्ल्डवाइड

TRENDING NOW

फिल्म ने कितनी की कमाई?

'डाइस इरा' का जलवा इंडिया के अलावा साउथ में भी देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने विदेशों में ₹13.3 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. तीन दिनों में इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹25.57 करोड़ हो गया है. 'डाइस इरा' ने मोहनलाल की पिछली हिट फिल्म 'हृदयम' से भी ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन किया है. यह फिल्म साल 2025 की टॉप मलयालम ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.