बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि ओटीटी पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने में पीछे नहीं है. उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' (The Family Man 3) नवंबर की मच-अवेटेड वेब सीरीज की लिस्ट में है. मनोज बाजपेयी की इस वेब सीरीज का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है. वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर लोगों का ध्यान खींच रहा है क्योंकि मनोज तिवारी का किरदार श्रीकांत तिवारी अव मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल बन गया है. आइए देखते हैं कि ट्रेलर में क्या दिखाया गया है और कहानी किस ओर इशारा करती है.
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर ने खींचा ध्यान
प्राइम वीडियो पर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के पहले और दूसरे सीजन ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. अब वेब सीरीज के तीसरे सीजन के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिर से श्रीकांत तिवारी लोगों को एंटरटेनमेंट का डोज देने वाले हैं. वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीकांत तिवारी अपनी फैमिली के सामने इस बात का खुलासा कर देता है कि वह स्पाई एजेंट है. इसके साथ दिखाया जाता है कि उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाला जाता है और वह मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल बन जाते हैं. अब श्रीकांत तिवारी अपनी फैमिली के साथ छिपकर भागता हुआ नजर आता है. वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' के ट्रेलर ने लोगों को एक्साइटेड कर दिया है.
TRENDING NOW
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' इस डेट को होगी रिलीज
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' 21 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. राज एंड डीके के डायरेक्शन में बनने वाली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी के अलावा जयदीप अहलावत, निमरत कौर, प्रियामणि, शारिब हाशमी, दर्शन कुमार, श्रेया धनवंतरी, गुल पनाग, दिलीप ताहिल जैसे स्टार्स नजर आएंगे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates