ब्लैक एंड व्हाइट में बनी वो हॉरर फिल्म, जिसने 20 करोड़ के बजट में कमाए 200 करोड़, झटक लिए 10 अवॉर्ड्स

आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जिसकी हॉरर कहानी को देखकर लोग एकदम कांप गए थे. इस फिल्म ने बहुत शानदार कमाई भी की थी. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: November 11, 2025 10:12 PM IST

ब्लैक एंड व्हाइट में बनी वो हॉरर फिल्म, जिसने 20 करोड़ के बजट में कमाए 200 करोड़, झटक लिए 10 अवॉर्ड्स

साल 2024 में मलयालम सिनेमा में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसने अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को हैरान कर दिया था. इस फिल्म ने महज 20 करोड़ के बजट में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक का शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म को एकदम अलग तरीके से बनाया गया था. जिसे देखकर लोग एकदम हैरान हो गए थे. इस फिल्म के हर फ्रेम को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. इस फिल्म ने 10 से ज्यादा पुरस्कार भी जीता था. ये फिल्म हॉरर फिल्मों की दुनिया में एक अलग ही फिल्म थी. इस फिल्म ने डरावने और खौफनाक सीन को देखकर आप भी एकदम कांप जाएंगे. वहीं आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं.

साउथ की हॉरर-थ्रिलर फिल्म

हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो मलयालम सुपरस्टार ममूटी की हॉरर-थ्रिलर फिल्म ब्रमायुगम की. हाल ही में, 55वें केरल स्टेट फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई, जहां इस फिल्म ने अपने शानदार और खौफनाक विलेन की एक्टिंग के लिए फेमस है. इस फिल्म के लिए ममूटी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस फिल्म ने केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में चार प्रमुख पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड भी शामिल था. इस जीत ने इस फिल्म को 2024 की सबसे शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया.

TRENDING NOW

इस ओटीटी पर देखें

इस फिल्म को राहुल सदाशिवन ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में कहानी 18वीं सदी के केरल के एक जगह के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म की कहानी थेवन नामक एक लोक गायक के इर्द-गिर्द घूमती है. थेवन एक हवेली में फंस जाता है, जिसका मालिक कोडुमोन पोट्टी एक काला जादूगर होता है. यहां थेवन को पोट्टी की डरावनी प्लानिंग का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है यह और भी डरावनी होती जाती है. इस फिल्म की सबसे बड़ी बात है कि यह ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म में बनी है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony Liv पर देख सकते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.