साउथ की इस फिल्म को देखकर उड़ जाएंगे होश, क्लाइमैक्स देख पकड़ लेंगे माथा, इस ओटीटी पर देखें

आज हम आपको एक ऐसी क्राइम थ्रिलर फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जिसकी कहानी आपको बेहद पसंद आएगी. इस फिल्म में इमोशन का भी भरपूर डोज है. इसे आप OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: November 12, 2025 8:57 PM IST

साउथ की इस फिल्म को देखकर उड़ जाएंगे होश, क्लाइमैक्स देख पकड़ लेंगे माथा, इस ओटीटी पर देखें

सस्पेंस से भरी फिल्में हमेशा से ही दर्शकों को पसंद आती है और दर्शकों को लास्ट तक बांधे रखती हैं. वहीं OTT प्लेटफ़ॉर्म्स की वजह से अब फैंस को अपनी पसंदीदा थ्रिलर तुरंत देखने का मौका मिल रहा है. इस समय एक ऐसी ही शानदार क्राइम थ्रिलर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है, जिसका सस्पेंस इतना जबरदस्त है कि यह दर्शकों को 2 घंटे 19 मिनट तक अपनी सीट से हिलने नहीं देगा. यह फिल्म बॉलीवुड की नहीं बल्कि साउथ की हिट फिल्म है. इस फिल्म की कहानी को देखकर आप एकदम हैरान हो जाएंगे. इस फिल्म की लाजवाब कहानी का क्लाइमैक्स देख आप माथा पकड़ लेंगे.

क्या है फिल्म का नाम

हम बात कर रहे हैं तमिल शब्द 'चिट्ठा' नामक इस फिल्म की, जो इस वक़्त OTT पर नंबर वन ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म में तमिलनाडु के पलानी की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में एक चाचा और भतीजी के इमोशनल और दर्दनाक रिश्ते की कहानी है. ईश्वरन (चाचा), एक सरकारी अफसर होते है, जो अपने बड़े भाई की मृत्यु के बाद अपनी भाभी और भतीजी 'सुंदरी' की जिम्मेदारी उठाता है. सुंदरी ही उसकी पूरी दुनिया है. ईश्वरन अपनी प्रेमिका को नाराज कर देता है, लेकिन सुंदरी को स्कूल खत्म होने के बाद वह कभी भी अकेले नहीं निकलने देता. एक दिन, सुंदरी और उसकी दोस्त पूरनी जंगल में हिरण देखने का प्लान बनाती हैं. अगले दिन सुंदरी अपनी दोस्त पूरनी में कुछ बदलाव देखती है और यह बात चाचा को बताती है.

TRENDING NOW

इस ओटीटी पर देखें

ईश्वरन अपनी भतीजी को स्कूल के बाहर छोड़कर पूरनी को बाइक पर बिठाकर ले जाता है. लेकिन यहां कहानी एक मोड़ आता है. दुष्कर्म के कारण डरी-सहमी पूरनी जब ईश्वरन के एक दोस्त के छूने से डरती है, तो कोई उनका वीडियो क्लिप बना लेता है. इस वीडियो के आधार पर, पूरा दोष ईश्वरन पर लग जाता है. ईश्वरन की भाभी अपनी बेटी सुंदरी को उससे दूर रखने लगती है. एक दिन जब वह खुद सुंदरी को स्कूल छोड़ने जाती है, तो शाम को बच्ची अकेले निकलती है और रास्ते में उसका अपहरण हो जाता है. जिसके बाद की कहानी बहुत दिलचस्प होती जाती है. इस थ्रिलर को आप इसे JIO CINEMA पर देख सकते हैं.