Jolly LLB 3 OTT Release Date: इस दिन OTT पर दस्तक देगी अक्षय कुमार की Jolly LLB 3, कंफर्म हो गई रिलीज डेट, जानें

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

By: Shreya Pandey  |  Published: November 13, 2025 6:00 PM IST

Jolly LLB 3 OTT Release Date: इस दिन OTT पर दस्तक देगी अक्षय कुमार की Jolly LLB 3, कंफर्म हो गई रिलीज डेट, जानें

अगर आप कोर्टरूम ड्रामा जैसी फिल्में देखने के शौकिन हैं तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' OTT पर दस्तक देने को तैयार है. इस फिल्म का ओटीटी रिलीज डेट का ऑफिशियली ऐलान हो गया है. अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख सके थे तो अब आप इस फिल्म को ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं. इसकी कहानी आपको बेहद पसंद आएगी. इस फिल्म के बारे में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर जारी करते हुए इसकी स्ट्रीमिंग डेट कन्फर्म की है. आइए जानते हैं...

इस ओटीटी पर हो रही रिलीज

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 'जॉली एलएलबी 3' नेटफ्लिक्स पर 14 नवंबर 2025 से स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा है: "मिलॉर्ड, जॉली बनने की अनुमति क्योंकि तारीख मिल गई है! 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर 'जॉली एलएलबी 3' देखें." नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बावजूद, यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म एक और OTT प्लेटफार्म पर भी स्ट्रीम हो सकती है.

TRENDING NOW

फिल्म ने की शानदार कमाई

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स के साथ-साथ जियो हॉटस्टार ने भी खरीदे हैं. फिल्म के शुरुआती शेड्यूल में भी इन दोनों प्लेटफार्म के बारे में बताया गया था. हालांकि, अभी तक नेटफ्लिक्स ने ही रिलीज डेट कन्फर्म की है. जियो हॉटस्टार पर यह फिल्म कब स्ट्रीम होगी, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि 'जॉली एलएलबी 3' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस फिल्म को 120 करोड़ के बजट में बनाया गया था. जबकि इसने वर्ल्डवाइड कुल 170.22 करोड़ की कमाई की थी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.