अगर आप बेहतरीन सस्पेंस-थ्रिलर और ऐसे क्लाइमेक्स के दीवाने हैं, जो आपको अपनी सीट से हिलने न दे, तो साउथ इंडियन सिनेमा की यह वेब सीरीज सिर्फ आपके लिए ही बनी है. यह सीरीज अपने सस्पेंस, जबरदस्त ट्विस्ट्स और रहस्यों से भरी हुई है. इस सीरीज की कहानी, बेहतरीन परफॉर्मेंस और क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देंगे. हम बात कर रहे हैं 'ऐंधम वेधम' (Aindham Vedam) वेब सीरीज की. 'ऐंधम वेधम' सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह दर्शकों को एक भूलभुलैया में फंसा देती है, जहां हर किरदार पर शक होता है. आपको लास्ट तक नहीं समझ आएगा कि कहानी में आगे क्या होगा.
क्या है सीरीज की कहानी
यह सीरीज एक ऐसे रहस्यमयी घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां सच की परतें इतनी गहराई में दबी हुई हैं कि उन्हें खोलना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. कहानी अपने आप में डार्क और इंटेंस है, जो आपको अपनी तरफ आकर्षित करती है. इस सीरीज की सबसे बड़ी चीज इसका सस्पेंस है. कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है, हर एपिसोड में एक नया सवाल खड़ा करती है. दर्शक पूरी तरह से कहानी के साथ जुड़ जाते हैं. किसी भी सस्पेंस-थ्रिलर की पहचान उसका क्लाइमेक्स होता है, और 'ऐंधम वेधम' का क्लाइमैक्स देख के आप एकदम हैरान हो जाएंगे.
TRENDING NOW
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें
इस फिल्म की कहानी अनु नाम की लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के वजह से बनारस जाती हैं. इस दौरान उसकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से होती है, जो उसे रास्ते में प्राचीन अवशेष देता है और उसे तमिलनाडु के एक पुजारी को देने की जिम्मेदारी देता है. इसके बाद सीरीज की कहानी का खेल शुरू होता है. इस सीरीज को आईएमडीबी से 7.2 की रेटिंग मिली है. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates