दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म थामा की कहानी लोगों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए भी तैयार हो चुकी है. आइए जानते हैं ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख सके हैं तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. मेकर्स ने फिल्म की OTT रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है. अब आप इस फिल्म को घर बैठे आसानी से देख सकते हैं.
इस दिन OTT पर देगी दस्तक
फिल्म 'थामा' की ऑफिशियल OTT रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. यह फिल्म 2 दिसंबर को दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी. फैंस इस फिल्म का लंबे समय से डिजिटल रिलीज का इंतजार कर रहे थे, ताकि वे इस फिल्म को घर बैठे देख सकें. OTT प्लेटफॉर्म पर थामा' की रिलीज का सबसे हैरान करने वाला मामला इसका डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल है. मेकर्स ने एक इसे 'पे-पर-व्यू' यानी रेंट फॉर्मेट में रिलीज करने का फैसला किया है.
TRENDING NOW
फिल्म ने कितनी की कमाई
'रेंट फॉर्मेट' का मतलब है कि दर्शकों को फिल्म देखने के लिए प्लेटफॉर्म के सब्स्क्रिप्शन के अलावा रेंटल फीस देना होगा. यह फीस देकर दर्शक सीमित समय के लिए फिल्म देख सकते हैं. हालांकि अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको 16 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि इसे रेंट फॉर्मेट से फ्री कर दिया जाएगा. यानी कि 16 दिसंबर से आप सिर्फ ओटीटी का सब्सक्रिप्शन लेकर ही इस फिल्म को देख सकते हैं. आपको बता दें कि इस फोम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 124 करोड़ की कमाई की थी, जबकि वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 170 करोड़ की कमाई की है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates