हर सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारे शो और फिल्में रिलीज होते हैं, लेकिन दर्शकों का ध्यान खींचकर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. यदि आप इस वीकेंड पर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो न सिर्फ आपको एंटरटेन करे, बल्कि आपके दिमाग को भी घुमा दे, तो निर्देशक मिथुन बालाजी की फिल्म 'स्टीफन' आपके लिए परफेक्ट है. यह फिल्म 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और रिलीज के महज एक दिन बाद ही यह भारत की टॉप 10 फिल्मों में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
क्राइम-थ्रिलर क्या है फिल्म
'स्टीफन' एक बेहतरीन साइकोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर है, जिसकी कहानी का फॉर्मेट बेहद अनोखा है. इस फिल्म की शुरुआत में ही लीड कैरेक्टर, जिसका नाम स्टीफन जेबराज है, बिना किसी संकोच के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देता है और छह महीने में की गई नौ औरतों की सीरियल किलिंग की बात कबूल करता है. फिल्म की खासियत यही है कि यह वहीं से शुरू होती है, जहां ज्यादातर क्राइम-थ्रिलर फिल्में खत्म हो जाती हैं. हत्यारे के सरेंडर करने के बाद पुलिस और एक साइकेट्रिस्ट उसके इस खतरनाक अपराध के पीछे की असली सच्चाई और मोटिव का पता लगाने की कोशिश करते हैं
TRENDING NOW
ट्विस्ट और क्लाईमैक्स उड़ा देंगे होश
यह फिल्म दर्शकों के दिमाग को तो घुमाती ही है, लेकिन उससे पहले उन्हें दिमाग लगाने पर मजबूर करती है. जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती है, आप अपनी तरफ से अनुमान लगाने लगते हैं, लेकिन 'स्टीफन' का क्लाईमैक्स आपके होश उड़ा देगा. इस फिल्म की कहानी देख आप एकदम हक्के बक्के रह जाएंगे. फिल्म का रनटाइम सिर्फ 2 घंटे 3 मिनट है, लेकिन यह आपको बीच में उठने का मौका नहीं देगी. इसमें गोमती शंकर ने स्टीफन जेबराज का किरदार निभाया है, जबकि माइकल थंगादुरई ने माइकल और स्मृति वेंकट ने साइकेट्रिस्ट सीमा का किरदार निभाया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates