जानिए कौन हैं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनीं Manika Vishwakarma?

मणिका विश्वकर्मा ने जयपुर, राजस्थान में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। 22 ...

By: Satakshi Singh  |  Published: August 19, 2025 9:35 PM IST

मणिका विश्वकर्मा ने जयपुर, राजस्थान में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। 22 वर्षीय मणिका मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल दिल्ली में रहकर अपने मॉडलिंग करियर पर फोकस कर रही हैं। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में फाइनल ईयर की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ मणिका ने ब्यूटी पेजेंट्स की तैयारी भी की और पिछले साल मिस राजस्थान का खिताब जीता।
मणिका न सिर्फ एक सुंदर मॉडल हैं, बल्कि एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर और कलाकार भी हैं। उन्होंने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है। उनकी जीत से न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस हो रहा है। मणिका अब मिस यूनिवर्स 2025 के वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी यह उपलब्धि युवाओं, खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

TRENDING NOW