सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आया 6 साल लंबा लीप
अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में 6 साल लंबा लीप आ चुका है. लीप के बाद नॉयना ने मिहिर के साथ पत्नी की तरह रहना शुरू कर दिया है. हालांकि नॉयना और मिहिर अब भी शादी नहीं कर पाए हैं. वहीं दूसरी तरफ तुलसी ने भी खुद को गायब कर लिया है. लीप के बाद तुलसी बिजनेसवूमन बन चुकी है. तुलसी ने कुछ लड़कियों की मदद से अपना बिजनेस खड़ा कर कर लिया है. इस काम में वृंदा और अंगद भी उसकी मदद कर रहे हैं. लीप के बाद अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी के सुपरहिट शो में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं. इसी बीच सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में एक बड़ा धमाका होने वाला है.