सीरियल अनुपमा में होने वाली है एक और एंट्री
सीरियल अनुपमा की कहानी में अनुपमा के तेवर इस समय सातवें आसमान पर हैं. अनुपमा को लग रहा है कि उसकी सहेली रजनी बहुत अच्छी है तभी तो उसने वरुण की शादी भारती के साथ करने के लिए हामी भर दी है. हालांकि अनुपमा के नहीं जानती है कि रजनी के इस फैसले के पीछे बहुत बड़ा राज है. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, रजनी 2 दिन बाद वरुण और भारती की शादी करने का ऐलान करती है. रजनी की बातें अनुपमा को अजीब लगती है. बावजूद इसके अनुपमा चॉल के लोगों के साथ मिलकर भारती की शादी की तैयारी शुरू कर देती है. वहीं रजनी फैसला करती है कि वो चॉल के पेपर्स ऐसी भाषा में बनाएगी जिसे अनुपमा समझ न सके. वहीं राजा भी परी से मिलने के लिए मुंबई पहुंच जाता है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक बड़ा बवाल खड़ा होने वाला है. शो में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाली है.