वीडियो वायरल होने के बाद भी पायल धरे पर नहीं पड़ा जरा सा भी फर्क?
पायल गेमिंग यानी पायल धरे ने बीते कुछ समय में बिना कुछ किए धरे सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है. एक 13 मिनट के वीडियो की वजह से हर कोई पायल गेमिंग के बारे में बात कर रहा है. इसी बीच दावा किया जाने लगा है कि इस वायरल वीडियो के सामने ने के बाद भी पायल गेमिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. इस बात का सबूत पायल गेमिंग का लेटेस्ट वीडियो है. इस वीडियो में पायल गेमिंग एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. चलिए जानते हैं कि इस वीडियो में पायल गेमिंग ने ऐसा क्या बोल दिया है कि लोग उनको लापरवाह बोल रहे हैं.