मिहिर से होते ही Anupama की पड़ोसन बनी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी?
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में 6 साल लंबी लीप आ चुका है. लीप केबाद नॉयना मिहिर की रखैल बन गई है. नॉयना ने रातों रात तुलसी के घर पर कब्जा कर लिया है. नॉयना को लग रहा है कि तुलसी के कमरे पर कब्जा करके उसने बहुत बड़ा काम कर लिया है. वहीं तुलसी मिहिर की जिंदगी से गायब हो चुकी है. इसी बीच दावा किया जा रहा है कि सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी अनुपमा की पड़ोस बन जाएगी. इस खबर ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के फैंस के बीच हंगामा मचा दिया है. चलिए जानते हैं कि सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के फैंस अनुपमा और तुलसी को पड़ोसन क्यों बता रहे हैं.