'ये लोग राक्षस हैं', बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की निर्मम हत्या पर भड़के सितारे, Munawar Farooqui से devoleena तक ने बयां किया दर्द!
'ये लोग राक्षस हैं', बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की निर्मम हत्या पर भड़के सितारे, Munawar Farooqui से devoleena तक ने बयां किया दर्द!
Brutal Lynching Of Hindu Man In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की बेहरमी से की गई हत्या पर अब सितारों का गुस्सा फूट पड़ा है. मुनव्वर फारूकी से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी तक ने इसकी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
By: Sadhna Mishra |
Published: December 21 2025, 06:32 PM IST
बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की निर्मम हत्या पर भड़के सितारे
Celebs Rection On Bangladesh Lynching: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू युवक दीप चंद्र दास की मॉब लिंचिंग (Bangladesh Lynching) में हुई निर्मम हत्या की खबर को जिसने में सुना उसी का दिल दहल उठा, हर कोई इस घटना को सुनकर सिहर गया है. युवक की मौत के बाद देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है, वहीं अब इस घटना पर सितारों का भी गुस्सा फूट पड़ा है. मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) तक सेलेब्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
2/9
मुनव्वर फारूकी ने इंसानियत पर उठाया सवाल
बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की हत्या मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दोषियों को 'फांसी' की मांग करते हुए अपना गुस्सा और दुख व्यक्त किया है. मुनव्वर फारूकी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'बांग्लादेश से आ रहे भयानक फुटेज और लिंचिंग के वीडियो देखकर मेरा मन दुखी हो जाता है और मैं इंसानियत पर सवाल उठाने लगता हूं. धर्म की रक्षा?'
3/9
'धर्म के नाम पर हत्या करना बंद करो'
मुनव्वर (Munawar Faruqui) ने आगे कहा, 'ये लोग अमानवीय राक्षस हैं और दुनिया चुपचाप देख रही है. बोलो और दोषियों को फांसी दिलवाओ.' उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अमानवीय. यह पैगंबर मुहम्मद की शिक्षा नहीं है. धर्म के नाम पर हत्या करना बंद करो.'
Advertisement
4/9
राजीव अदातिया का टूटा दिल
वहीं इस घटना पर मॉडल राजीव अदातिया का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में जो हो रहा है, उससे मेरा दिल टूट गया है. मैंने हमेश मानवता का साथ दिया है, चाहे गाजा हो, यूक्रेन हो या दुनिया का कोई भी हिस्सा.'
5/9
'दुनिया को शांति की जरूरत है'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन बांग्लादेश में मैं जो देख रहा हूं, वह सचमुच भयावह है. लोगों पर सिर्फ हिंदू होने के कारण हमला किया जा रहा है. दुनिया को शांति की जरूरत है, कोई भी धर्म हमें दूसरों को उनके धर्म के कारण नुकसान पहुंचाने या नष्ट करने की शिक्षा नहीं देता. यह सब बंद होना चाहिए.'
6/9
'हमें यह याद रखना चाहिए कि'
राजीव अदातिया ने कहा, 'हमें यह याद रखना चाहिए कि मूल रूप से हम सभी एक ही मानव जाति का हिस्सा है. हम चाहे जिस धर्म की पूजा करें, हर धर्म में प्रेम, करुणा और एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव समान है. आइए इस सत्य को अपनाएं और नफरत के खिलाफ खड़े हो.'
Advertisement
7/9
'आप बर्बाद हो चुके हैं'
वहीं इस निंदनीय घटना पर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने भी इस पर रिएक्टर किया है. उन्होंने कहा, 'अगर यह घटना असम और भारत में हर बांग्लादेशी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए काफी नहीं है तो... आप बर्बाद हो चुके हैं.
8/9
'धिक्कार है इन कमीनों पर...'
धिक्कार है इन कमीनों पर...' उन्होंने अपनी पोस्ट में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को टैग करते हुए कहा कि, 'असम को इन गंदगी और दीमकों स मुक्त करें.'
9/9
बांग्लादेश में युवक के साथ क्या हुआ?
आपको बता दें कि, बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में 27 साल के हिंदू युवक दीपू चंद्र दास पर कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने हमला किया. आरोप है कि, युवक की पहले बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी, फिर उसके शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी. इस अमानवीय घटना ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy