Year Ender 2025: एक्टर पर चाकू से हमला तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस की कास्टिंग पर हंगामा, इन 6 विवादों ने हिला दिया बॉलीवुड
Year Ender 2025: एक्टर पर चाकू से हमला तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस की कास्टिंग पर हंगामा, इन 6 विवादों ने हिला दिया बॉलीवुड
Year Ender 2025: साल 2025 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में आइए इस साल के उन विवादों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था.
By: Sadhna Mishra |
Published: December 21 2025, 10:52 PM IST
Year Ender 2025 Controversies: जैसे-जैसे साल 2025 (Year Ender 2025) का कैलेंडर दिसंबर की आखिरी तारीखों की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस साल की खट्टी-मीठी यादें ताजा हो रही हैं. यह साल बॉलीवुड के लिहाज से भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक तरफ जहां इस साल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया वहीं कुछ विवादों ने तो पूरी इंडस्ट्री को ही हिलाकर रख दिया. ऐसे में अब जब यह साल अपने आखिरी सफर पर है, तो आपको इस साल के 6 सबसे बड़े विवादों (Controversies 2025) से रूबरू करवाते हैं.
2/8
बॉलीवुड गलियारों में छाई इन विवादों की गूंज
दरअसल, इस साल मायानगरी में वो हुआ जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी, फिर चाहे वो सैफ अली खान के घर में घुसकर हुआ खौफनाक हमला हो या फिर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग... यह साल खत्म होने को है, लेकिन इन विवादों की गूंज अभी तक बॉलीवुड के गलियारों में सुनी जा सकती है.
3/8
सैफ के घर में घुसकर शख्स ने किया चाकू से हमला
साल 2025 की शुरुआत में ही एक ऐसी खबर सामने आई थी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल, यह घटना सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ घटी थी, जिसमें एक अनजान शख्स एक्टर के घर में घुस कर उनपर चाकू से हमला कर देता है. इस हमले में सैफ को काफी गंभीर चोट आई थीं.
Advertisement
4/8
कोर्ट तक पहुंचा 'हेरा फेरी 3' का विवाद
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी वाली 'हेरा फेरी' के लिए फैंस हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं. वहीं, जब से 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से दर्शक एक बार फिर से तीनों को देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन अचानक परेश ने बताया कि, वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. जिसके बाद यह मामला इतना बढ़ गया कि, यह कोर्ट तक पहुंच गया. हालांकि, बाद में अक्षय कुमार ने खुद परेश रावल की फिल्म में वापसी कंफर्म की.
5/8
Hania Amir की कास्टिंग पर मचा बवाल
इस साल सबसे ज्यादा जिसका नाम चर्चा में रहा वो पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हैं. कभी पॉजिटिव तो कभी नेगेटिव कारणों के चलते वह पूरे साल सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा विवाद उनकी फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Amir) की कास्टिंग को लेकर हुआ था. दरअसल, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया था. ऐसे में जैसे ही दिलजीत की फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ और इसमें हानिया की झलक फैंस को दिखी तो विवाद खड़ा हो गया और एक्टर को बायकॉट करने की मांग शुरू हो गई.
6/8
Sanjay Kapoor प्रॉपर्टी विवाद
साल 2025 के सबसे बड़े विवादों में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और संजय कपूर की प्रॉपर्टी विवाद भी शामिल है. दरअसल, इसी साल संजय कपूर का निधन हो गया, जिसके बाद उनके दोनों बच्चे समायरा और कियान कोर्ट में अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव के साथ पिता की प्रॉपर्टी को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह विवाद भी इस साल की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी में शामिल है.
Advertisement
7/8
जया बच्चन के कमेंट ने भड़काया पैप्स का गुस्सा
अब जब विवादों की बात हो ही रही है, तो जया बच्चन और पैप्स के बीच का विवाद कैसे भूल सकते हैं. 2025 की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी में से एक ये भी है. जया बच्चन (Jaya Bachchan) को कई बार पैपाराजी के साथ तीखे शब्दों में बात करते हुए देखा गया है, लेकिन विवाद तब खड़ा हुआ जब उन्होंने पैप्स के कपड़ों और एजुकेशन पर सवाल खड़े कर दिए. जिसके बाद उन्हें पैपाराजी ने बायकॉट करने तक की बात कह दी थी. ये मामला भी काफी सुर्खियों में रहा था.
8/8
2-2 फिल्मों से Deepika Padukone हुईं आउट
2025 का एक विवाद ऐसी भी है, जिसकी गूंज अभी तक सुनी जा सकता है और ये विवाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 8 घंटे की शिफ्ट हावर की मांग है. एक्ट्रेस का ये विवाद इतना बढ़ गया कि, उन्हें 2-2 मेगा बजट फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. साल खत्म होने को आ गया है, लेकिन यह विवाद अभी तक थमा नहीं है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy