साल 2025 की हाॅरर फिल्में
अगर आप अंधेरे कमरों, सन्नाटे में होने वाली आहटों और रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन के शौकीन हैं, तो साल 2025 आपके लिए किसी 'डरावने सपने' से कम नहीं रहा है. इस साल पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी फिल्मों का सैलाब आया, जिन्होंने दर्शकों को डराने के साथ अपनी कहानियों से दिमाग की नसें भी हिला दीं. यहां 2025 की उन टॉप हॉरर और थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें IMDb पर जबरदस्त रेटिंग मिली है.