कितनी पढ़ी-लिखी हैं कंटेंट क्रिएटर Sweet Zannat? जिनके नाम पर वायरल हुआ प्राइवेट वीडियो!

Sweet Zannat Education: मेघायल की कंटेंट क्रिएटर स्वीट जन्नत बीते काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, एक प्राइवेट वीडियो के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा था. आइए जानते हैं कि उन्होंने कितनी पढ़ाई की है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: December 2, 2025 7:58 PM IST

कितनी पढ़ी-लिखी हैं कंटेंट क्रिएटर Sweet Zannat? जिनके नाम पर वायरल हुआ प्राइवेट वीडियो!

सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक 19 वीडियो वायरल हुआ और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. ये किसी कपल का प्राइवेट वीडियो था और इसको लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बात होने लगी. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई क्या थी किसी को नहीं पता था लेकिन मेघालय की मेघायल की कंटेंट क्रिएटर स्वीट जन्नत (Sweet Zannat) सोशल मीडिया पर लोगों की ट्रोलिंग का शिकार बन गईं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लोगों ने मैसेज करना शुरू कर दिया और 19 मिनट का वीडियो मांगने लगे. मामला बढ़ता देख स्वीट जन्नत एक वीडियो शेयर कर सच बताया था. इसी बीच आइए जानते हैं कि मेघायल की कंटेंट क्रिएटर कितनी पढ़ी लिखी हैं.

स्वीट जन्नत ने की है इतनी पढ़ाई

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बीत दिनों कई प्राइवेट वीडियो वायरल हो चुके हैं. अब एक 19.34 मिनट के प्राइवेट वीडियो ने हंगामा मचा दिया. इस वीडियो की सच्चाई को बिना जाने लोगों ने मेघायल की कंटेंट क्रिएटर स्वीट जन्नत की जमकर ट्रोलिंग की. वहीं, फैक्ट चेक में ये कपल का प्राइवेट वीडियो फेक पाया गया. उधर, स्वीट जन्नत ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह नहीं हैं. उनका कहना था कि वीडियो में लड़की अंग्रेजी में बात कर रही है जबकि वह 12वीं मुश्किल से पास की है, उनके लिए इंग्लिश बोलना दूर की बात है. इस तरह से स्वीट जन्नत की पढ़ाई के बारे में लोगों को पता चल गया है.

TRENDING NOW

कंटेंट क्रिएटर स्वीट जन्नत की है जबरदस्त फॉलोइंग

बताते चलें कि मेघायल की कंटेंट क्रिएटर स्वीट जन्नत इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं और उन्हें काफी पसंद किया जाता है. स्वीट जन्नत को उनके इंस्टाग्राम अताउंट पर 3.6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कंटेंट क्रिएटर सोफिक एसके का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस प्राइवेट वीडियो के वायरल होने के लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.