बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), अमाल मलिक (Amal Malik), तान्या मित्तल (Tanya Mittal), फरहाना (Farhana Bhat) और प्रणीत मोरे (Pranit More) फाइनल में पहुंच चुके हैं. कुछ घंटों में ही हमें बिग बॉस 19 के विनर काल नाम पता चल जाएगा. हालांकि बिग बॉस की एक ऐसी एक्स कंटेस्टेंट ऐसी भी है जो अगर आज गेम में होती तो बिग बॉस की शक्ल कुछ और होती, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस हसीना की खास दोस्त ने ये दावा किया है. यहां हम बात कर रहे हैं टीवी अदाकारा अशनूर कौर की जिनकी दोस्त और जानी मानी एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. बॉलीवुड लाइफ हिंदी से बात करते हुए अनुस्मृति सरकार ने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लगा जब अशनूर को शो से बाहर किया गया था. अशनूर फिनाले में नहीं है. उसका बहुत बॉडी शेमिंग किया गया था. उसे कुछ तो ब्लॉटिंग इश्यू था. उसे पर्सनली बुरी तरह से परेशान किया गया जो कि गलत था. अगर अशनूर बाहर नहीं होती तो वो फिनाले के टॉप 5 में तो जरूर ही होती. उस समय मैं भी बोलती कि गौरव अमाल और अशनूर में से कोई एक विनर बनेगा. वो विनर बन सकती थी.'
अशनूर की जर्नी पर बोलीं अनुस्मृति सरकार
आगे अनुस्मृति सरकार ने कहा, 'गौरव को टक्कर देना अशनूर कौर को भी मुश्किल पड़ता. गौरव ने बहुत ही शान के साथ बिग बॉस 19 का खेल खेला है. उसने अब तक भी किसी के साथ बद्तमीजी नहीं की है. जिसके बाद अनुस्मृति सरकार ने बिग बॉस 19 के होने वाले विनर के बारे में बात की. अनुस्मृति सरकार ने कहा, मुझे लगता है कि गौरव या अमाल में से कोई एक जीतने वाला है. बिग बॉस के घर में कुछ भी ही सकता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही लग रहा है.जिता मैं फॉलो कर रही था बिग बॉस उस हिसाब स तान्या और फरहाना नंबर 2 या 3 पर रहने वाली हैं. तान्या ने गेम अच्छा खेला है, लोगों को यही देखना था.'
TRENDING NOW
तान्या मित्तल को अनुस्मृति सरकार ने दिखाया सच का आइना
आगे अनुस्मृति सरकार ने कहा, 'सच कहूं तो तान्या मित्तल को इतना ज्यादा झूठ नहीं बोलना था. जब वो बोलती है कि उसका घर इतना बड़ा है उतना बड़ा है, लोगों को वो सुनने में मजा आता है. उसके पास पैसा तो है लेकिन वो झूठ ज्य़ादा बोल रही है. लोगों के घर में लिफ्ट कैसे हो सकती है. ये थोड़ा ज्यादा था. लोगों को आपकी असली सच्चाई देखनी है. अमाल और गौरव भी मैनिपुलेटिव हैं लेकिन वो भी कहीं न कहीं रीयल थे.'
Subscribe Now
Enroll for our free updates