Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ और इसी के साथ माहौल पूरी तरह इमोशन्स से भी भर गया, जब शुरुआत से ही बिग बॉस ने पांचों फाइनलिस्ट को एक बेहद खास टास्क दिया, जिसने घर के हर कोने को फिर से जिंदा कर दिया. बिग बॉस ने सभी फाइनलिस्ट से कहा कि वे अपने-अपने फेवरेट एरिया में जाएं और वहां बैठकर अपने सफर, अपने मन की बात और अपने उन एहसासों को शब्दों में लिखें, जिन्हें वे इतने दिनों से महसूस करते आए हैं. इसके बाद घर में एक गहरा सन्नाटा छा गया, क्योंकि हर कंटेस्टेंट अपने दिल की कहानी बोर्ड पर उतारने लगा.
किसी ने अपने प्यार के एहसास लिखे, तो किसी ने उन झगड़ों के बारे में दिल खोलकर बताया जो घर में उनकी सबसे बड़ी सीख बन गए. बिग बॉस का ये इमोशनल मोमेंट हर फाइनलिस्ट के लिए जैसे एक रीसेट बटन था. जहां उन्होंने 100 दिनों की यादों, रिश्तों और उतार-चढ़ाव को महसूस किया.
TRENDING NOW
एक ओर, कुछ कंटेस्टेंट्स ने घर में बने अपने अपने बॉन्ड को लेकर इमोशन व्यक्त किया. किसी ने लिखा कि इस घर ने उन्हें भरोसा, प्यार और दोस्ती करना सिखाया, जो इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है. वहीं दूसरी ओर कई फाइनलिस्ट ने उन झगड़ों और गलतफहमियों पर खोलकर बात की, जो बेहतर इनसान बनने में काफी हेल्पफुल रहा.
घर का हर हिस्सा, लिविंग एरिया से लेकर गार्डन और किचन तक, उन कंटेस्टेंट्स की भावनाओं से जैसे भर गया था. कैमरों ने उन चेहरों को कैद किया जिन पर कभी मुस्कान थी, कभी आंखों में आंसू.
बिग बॉस की धीमी और भावुक आवाज में कहा गया, 'ये घर सिर्फ ईंट और दीवारों से नहीं बना, बल्कि आप सबकी कहानियों से बना है.' और इस एक लाइन ने माहौल को और भी भावुक कर दिया. ग्रैंड फिनाले के इस इमोशनल मोमेंट ने साबित कर दिया कि बिग बॉस 19 का सफर सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा थी, जहां प्यार भी था, झगड़े भी थे, लेकिन सबसे ज्यादा थे सच्चे एहसास.
Subscribe Now
Enroll for our free updates